Old Hindi Song: 5 मिनट 44 सेकंड का किशोर कुमार की आवाज में वह सुपरहिट गाना... जिसने हेमा मालिनी को बना दिया था ड्रीम गर्ल, देखें वीडियो
70's Superhit Hindi Song: हिंदी सिनेमा जगत की शोले सुपरहिट फिल्म में काम कर चुकी 70 और 80 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री हेमा मालिनी पर फिल्माया गया ‘किसी शायर की गजल ड्रीम गर्ल' गाना आज भी लोग भूले नहीं है। 1970 में रिलीज हुई बॉलीवुड के इस सुपरहिट गाने (superhit Bollywood song) को हिंदी संगीत जगत के जाने माने फनकार किशोर कुमार ने अपनी आवाज में स्वरबद्ध किया था। यह गाना आज भी हिट लिस्ट में बना हुआ है। किशोर कुमार के इस गाने (Kishore Kumar hit song) के पास लोग हेमा मालिनी को ‘किसी शायर की गजल ड्रीम गर्ल' के नाम से संबोधित करने लगे। किशोर कुमार (Kishore Kumar song) की आवाज में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के इस गाने को सुनकर लोगों की 70 के दशक यादें फिर से जीवित हो जाती है। इस गाने (Old Hindi song) के आने के बाद हेमा मालिनी ‘किसी शायर की गजल ड्रीम गर्ल' के नाम से पूरे वर्ल्ड में मशहूर हो गई थी।
‘ड्रीम गर्ल' गाना पूरी तरह से है हेमा मालिनी की खूबसूरती को समर्पित
वैसे बॉलीवुड में बॉलीवुड में अलग-अलग हीरोइनों की खूबसूरती पर कई गाने बने हैं। उस दौर में वहीदा रहमान से लेकर हेमा मालिनी, पूनम ढिल्लों पर बने ये गाने बेहद हिट रहे। ‘क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो' गाने ने भी अपने दौर में खूब धमाल मचाया था। लेकिन ‘किसी शायर की गजल ड्रीम गर्ल' गाने का खिताब ना किसी दौर में बदला ना हेमा मालिनी के बाद यह गाना किसी दूसरी अभिनेत्री पर बना।
आज के दौर में भी ‘किसी शायर की गजल ड्रीम गर्ल' गाना (Dream Girl Song) पूरी तरह से हेमा मालिनी को समर्पित है। बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल एक ही थीं और हमेशा एक ही रहेगी। जिस ड्रीम गर्ल की हम बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि हेमा मालिनी (Hema Malini) ही है। किशोर कुमार की आवाज में 1977 में बना यह वीडियो सॉन्ग (पुराने हिंदी गाने) देखकर आप भी यही कहेंगे कि वाकई ड्रीम गर्ल इनके अलावा कोई और हो ही नहीं सकती।
‘किसी शायर की गजल ड्रीम गर्ल' गाने (Old Hindi song) को लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने दिया था संगीत
बॉलीवुड के 70 के दशक के सुपरहिट गाने (70's Hit Song) ‘किसी शायर की गजल ड्रीम गर्ल' को आज भी लोग बार-बार देख रहे हैं। 48 वर्ष पुराने इस गाने (Old Hindi Song) को हेमा मालिनी की खूबसूरती पर बनाया गया था। इस गाने को लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने मधुर संगीत से समय था। लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी के मधुर संगीत से सजा यह सदाबहार गाना (Evergreen Hindi Song) इंटरनेट के इस दौर में खूब वायरल हो रहा है। पुराने गीतों के शौकीन हिंदी संगीत प्रेमियों द्वारा आज भी ‘किसी शायर की गजल ड्रीम गर्ल' गाने को खूब पसंद किया जा रहा है।
लगभग पांच दशक पहले बने इस गाने के बोल आनंद बक्शी जी ने लिखे थे। इस सुपरहिट गाने (Superhit Hindi song) को हेमा मालिनी के साथ धर्मेंद्र पर फिल्माया गया था। हेमा मालिनी पर बिल्कुल सटीक बैठते हुए आनंद बक्शी (Anand Bakshi) से द्वारा लिखे गए ‘किसी शायर की गजल ड्रीम गर्ल' गाने (Old Hindi song) के बोल आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। यह सदाबहार गाना 70 के दशक में बनी हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्म ड्रीम गर्ल का है। इस फिल्म हेमा मालिनी और धर्मेंद्र (Dharmendra) ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 48 वर्षों का समय बीत जाने के बाद भी इस गाने की खूबसूरती कम नहीं हुई है।