Old Hindi Song: 6 मिनट 35 सेकंड के आशा भोसले और सुरेश वाडकर के इस गाने में श्रीदेवी ने अपने अद्भुत डांस से फूंक दी थी जान, देखें वीडियो
Old Superhit Hindi song: 80 के दशक में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा श्रीदेवी के दमदार अभिनय और लाजवाब डांस ने धमाल मचा दिया था। 80, 90 के दशक में हिंदी सिनेमा के कई ऐसे गाने (Old Hindi songs) हैं जिन्हें श्रीदेवी ने अपने डांस के बलबूते पर सुपरहिट बना दिया था। इनमें से एक गाना था, ‘ओ ढोला ढोल मंजिरा बाजे रे'। इस सुपरहिट गाने (Superhit old Hindi song) को स्वरबद्ध बॉलीवुड की मशहूर सिंगर आशा भोसले और सुरेश वाडकर (Suresh Wadkar song) ने किया था। श्रीदेवी की दमदार डांस और आशा भोंसले (Asha Bhosle song) के साथ सुरेश वाडकर की सुरीली आवाज के कारण यह गाना 36 वर्ष बाद भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।
इस सदाबहार हिंदी गाने (Evergreen Hindi song) में श्रीदेवी ने कमाल का डांस किया था। लोग आज भी इस गाने को देखकर श्रीदेवी के डांस की तारीफ करने से पीछे नहीं हटते। बता दें कि बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक श्रीदेवी (Sridevi) ने उसे दौर में अपने दमदार अभिनय और लाजवाब डांस केवल पर हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में और गाने दिए थे। यह सुपरहिट गाना (Superhit Hindi songs) जोशीले फिल्म का है, जिसे 1989 में रिलीज किया गया था।
‘ओ ढोला ढोल मंजिरा बाजे रे' गाने (Old Hindi Song) में आए थे श्रीदेवी के साथ सनी देओल और अनिल कपूर नजर
1989 में रिलीज हुए ‘ओ ढोला ढोल मंजिरा बाजे रे' गाने (Old Hindi song) का क्रेज आज भी काम नहीं हुआ है। इस गाने में श्रीदेवी के साथ बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी अभिनय किया था। हालांकि अपने दमदार डांस के बल पर इस गाने में पूरी महफिल श्रीदेवी ने ही लूट ली थी। इस गाने में श्रीदेवी ने अपने बेहतरीन डांस के बल पर उस दौर में खूब सुर्खियां बटोरी थी।
आशा भोसले की सुरीली आवाज और श्रीदेवी के जबरदस्त डांस स्टेप्स (Sridevi Dance Video) के चलते यह गाना आज भी लोगों द्वारा बार-बार देखा जा रहा है। 80 के दशक में श्रीदेवी द्वारा किए गए इस गाने में डांस की लोग आज भी तारीफ कर रहे हैं। इस सुपरहिट गाने (Superhit Hindi song) को म्यूजिक आरडी बर्मन ने दिया था और गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे।
आरडी बर्मन के मधुर संगीत और श्रीदेवी (Sridevi) के लाजवाब डांस के बलबूते पर 36 वर्ष बीत जाने के बाद भी ‘ओ ढोला ढोल मंजिरा बाजे रे' पुराना नहीं हुआ है। हालांकि समय के साथ गाने का वीडियो धुंधला हो गया है लेकिन इस गाने (Old Hindi song) की चमक आज भी वैसे की वैसी पड़ी हुई है। पाठकों को बता दें कि 80 और 90 के दशक को हिंदी संगीत के गोल्डन पीरियड के रूप में देखा जाता है।