Movie prime

Old Hindi Song: 70 के दशक में बनी शोले फिल्म हो गई 50 साल पुरानी, लेकिन इस फिल्म का ‘महबूबा महबूबा' गाना आज भी बना हुआ है नया, देखें वीडियो

 

Sholay Movie Superhit Song: बॉलीवुड की सुपर-डुपर हिट फिल्म शोले ने अपने 50 वर्ष का सफर पूरा कर लिया है। हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘शोले' फिल्म को रिलीज हुए 50 वर्ष का समय हो गया है। हिंदी सिनेमा जगत के इतिहास में यह फिल्म अपनी गोल्डन जुबली के साथ 50 वर्ष पुरानी हो गई है, लेकिन इस फिल्म का एक गाना (Old Hindi song) आज भी नया बना हुआ है। यह बात हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि इस गाने को आज के दौर में भी लोगों द्वारा बार-बार देखा और सुना जा रहा है। जी हां....... आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं हम बात कर रहे हैं ‘शोले' फिल्म के सुपरहिट गाने (Superhit old song) ‘महबूबा महबूबा' की। 

50 वर्ष पुरानी फिल्म शोले के इस सुपरहिट गाने (Old Superhit song) की लोकप्रियता में आज भी कोई कमी नहीं आई है। इस गाने को यूट्यूब पर करोड़ों लोग देख चुके हैं और  ‘महबूबा महबूबा' गाने को सुनने और देखने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बता दें कि ‘शोले' फिल्म (Sholay Movie) ने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र को रातों-रात शोहरत की नई बुलंदियों पर पहुंचा दिया था। 1975 में रिलीज हुई ‘शोले' फिल्म हिंदी सिनेमा जगत के इतिहास में बॉक्स ऑफिस पर सबसे लंबे समय तक टिकने वाली फिल्मों में से एक थी। 

पाठकों को बता दें कि शोले फिल्म को हिंदी सिनेमा की कालजयी फिल्म के नाम से जाना जाता है। इस फिल्म ने 70 के दशक में लोकप्रियता के मायने बदल दिए थे। 'शोले' की रिलीज को आज 15 अगस्त को 50 साल पूरे हो गए हैं। इसी के साथ यह फिल्म अब पांच दशक पुरानी हो गई है, लेकिन इस फिल्म के गाने (Sholay Movie song) ‘महबूबा महबूबा' का क्रेज आज भी दर्शकों पर बरकरार है। इस सुपरहिट गाने को आज भी लोग बार-बार देख रहे हैं। 

50 वर्ष का समय बीच जाने के बाद भी महबूबा महबूबा गाने का क्रेज नहीं हुआ है कम

हिंदी सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में से एक ‘शोले' फिल्म ने आज 15 अगस्त को अपनी रिलीज के 50 साल पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ इस फिल्म के सुपरहिट गाने (Superhit Hindi song) ‘महबूबा महबूबा' ने भी 50 साल का सफर पूरा कर लिया है। यह गाना साल 1975 में आजादी के पर्व 15 अगस्त पर रिलीज हुआ था। रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी ‘शोले' फिल्म के इस सदाबहार गाने (Evergreen Hindi song) को हेलेन और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पर फिल्माया गया था। यह गाना 50 वर्ष का सफर पूरा करने के बाद भी आज के इस दौर में भी नया बना हुआ है। 

पाठकों को बता दें कि 70 के दशक में रिलीज हुई शोले फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कुमार और अमजद खान जैसे सितारे मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म के कई गाने हर कसौटी पर खरी उतरे और सुपरहिट साबित हुए। लेकिन इस फिल्म के ‘महबूबा महबूबा' गाने (Mehbooba Mehbooba song) के प्रति दर्शकों की दीवानगी आज भी कम नहीं हुई है। इस सुपरहिट गाने को आवाज आरडी बर्मन (RD Burman song) द्वारा दी गई थी और संगीत भी इन्हीं का था। गाने के बोल आनंद बक्शी जी ने लिखे थे। आरडी बर्मन की आवाज में यह सदाबहार गाना (Evergreen Old Song) आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है।