Old Hindi Song: ‘नागन सा रूप है तेरा' सुपरहिट हिंदी 53 वर्ष बाद भी मचा रहा है धमाल, देखें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के इस सदाबहार गाने का वीडियो
80's Superhit Hindi Song: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की 1982 में आई बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘बगावत' का सदाबहार हिंदी गाना ‘नागन सा रूप है तेरा' आज भी धमाल मचा रहा है। यह हिंदी गाना (Old Hindi song) 53 वर्ष का लंबा समय बीत जाने के बाद भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस सदाबहार पुराने हिंदी गाने (Evergreen old Hindi song) में बॉलीवुड की लीजेंड अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपनी खूबसूरती से 80 के दशक में सबको दीवाना बना दिया था। यह सुपरहिट हिंदी गाना आज भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।
कई दशकों का समय बीत जाने के बाद भी इस गाने की लोकप्रियता का तूफान कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस गाने में बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) और अपने जमाने की खूबसूरत अभिनेत्री हेमा मालिनी के साथ रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। यह हिंदी गाना (Old Hindi song) आज भी दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है।
मोहम्मद रफी की आवाज में इस सुपरहिट हिंदी गाने ने हिंदी संगीत की दुनिया में तोड़ दिए थे कई रिकॉर्ड
80 के दशक में आए बॉलीवुड की सुपरहिट गाने ‘नागन सा रूप है तेरा' ने उसे जमाने में लोकप्रियता के मामले में बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। हेमा मालिनी की खूबसूरती और धर्मेंद्र के शानदार अभिनय के साथ मोहम्मद रफी की सुरीली आवाज के चलते यह गाना बॉलीवुड के सबसे बड़े हिट गानों में से एक बन गया था।
इस सदाबहार हिंदी गाने को जितना प्यार 80 के दशक में मिला था उतना ही 2025 में भी नहीं मिल रहा है। इस खूबसूरत गाने को म्यूजिक लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने दिया था। इस गाने को धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के सबसे बड़े हिट गानों (Old hit song) में से एक माना जाता है। गौरतलब है कि 80 के दशक में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे सुपरहिट जोड़ियां में से एक माना जाता था।
मोहम्मद रफी की सुरीली आवाज का जादू इस गाने के माध्यम से लोगों पर 1982 में ऐसा चढ़ा कि आज तक उतारने का नाम नहीं ले रहा है। सदाबहार हिंदी गाने (Evergreen Hindi song) के आनंद बक्शी जी द्वारा लिखे गए बोल आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं।
इस सदाबहार हिंदी गाने को 1982 में बनी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी अभिनीत हिंदी फिल्म ‘बगावत' से लिया गया है। बता दें कि मोहम्मद रफी जी की आवाज में आनंद बक्शी जी के लिखे कई ऐसे सुपरहिट पुराने हिंदी गाने (Mohammad Rafi Hindi song) हैं, जिन्हें आज भी पुराने संगीत को पसंद करने वाले लोगों द्वारा खूब पसंद जा रहा है।