Movie prime

Old Hindi Song: 53 वर्षों के बाद भी लोगों के जहन में बसा हुआ है लता मंगेशकर की जादुई आवाज वाला यह सदाबहार गाना, देखें वीडियो 

 

 Evergreen Old Hindi Song: 70 के दशक में बने स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जादुई आवाज में 5 मिनट 45 सेकंड के इस सदाबहार गाने (Lata Mangeshkar Evergreen Song) की यादें लोगों की जान से आज भी नहीं निकली है।

हम जिस गाने की बात कर रहे हैं उसे गाने को 5 दशक पहले टाइटल दिया गया था, ‘सीसी भरी गुलाब की'। जी हां.... यहीं वो सदाबहार गाना है, जिसे आज भी करोड़ों लोग सुनना पसंद करते हैं। यह सुपरहिट हिंदी गाना (Superhit Old Hindi Song) 1972 में रिलीज हुआ था। उस दौर की बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार बबिता (Babita) ने इस गाने में कमाल की अदाकारी की थी। 

पार्श्व गायिका लता मंगेशकर की जादुई आवाज और बबीता के दमदार अभिनेता इस गाने को 70 के दशक (70's Blockbuster Hindi Song) में ब्लॉकबस्टर बना दिया था। सुरों की सरताज लता मंगेशकर दोबारा दी गई ‘सीसी भरी गुलाब की' सदाबहार गाने (Evergreen Old Song) में जादुई आवाज की उस दौर में ही नहीं बल्कि आज के दौर में भी हिंदी संगीत प्रेमी जमकर तारीफ करते हैं।

यह बेहतरीन गाना (Old Superhit Hindi Song) जितना 70 के दशक में प्रचलित हुआ था उतना ही लोकप्रिय आज के दौर में भी बना हुआ है।

लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने दिया था ‘सीसी भरी गुलाब की' गाने (Old Hindi Song) को मधुर संगीत 

70 के दशक में हर दिल पर छा जाने वाले सदाबहार गाने (70's Evergreen Hindi Song) ‘सीसी भरी गुलाब की' को बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने दिल को छू लेने वाले म्यूजिक से संवारा था।

उस दौर में ही नहीं बल्कि आज के दौर में भी लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी (Lakshmikant Pyarelal) के संगीत को लोग खूब पसंद करते हैं। हिंदी संगीत जगत की महान गायिका लता मंगेशकर की आवाज में स्वरबद्ध इस सुपरहिट गाने (Lata Mangeshkar super hit song) के बोल आनंद बक्शी जी ने लिखे थे। 

पाठकों को बता दें कि यह बेहतरीन गाना (Bollywood old song) 1972 में आई बॉलीवुड की हिंदी फिल्म ‘जीत' के लिए बनाया गया था। इस फिल्म में लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी साहब (Mohammad Rafi song) की जोड़ी ने कई सुपरहिट गाने दिए थे।

उस दौर में लता मंगेशकर की आवाज में स्वरबद्ध इस फिल्म के गानों का लोगों पर जादू सा छा गया था। 70 के दशक में लता मंगेशकर ने अपनी आवाज में कई ऐसे सुपरहिट गाने (Lata Mangeshkar song) दिए थे, जो आज भी हिंदी संगीत प्रेमियों की प्लेलिस्ट में बने हुए हैं।