Old Evergreen Hindi Song: 70 के दशक में बना लता मंगेशकर और मुकेश का यह गाना आज भी काट रहा है गदर, पिछले 53 वर्षों से चढ़ा लोगों पर नशा, देखें वीडियो
Old Superhit Hindi Song: 70 के दशक में लता मंगेशकर और मुकेश की आवाज में बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Dream Girl Hema Malini) और राजेंद्र कुमार पर फिल्माए गए ‘धीरे-धीरे बोल कोई सुन ना ले' गाने का नशा 53 वर्ष बित जाने के बाद भी लोगों के सिर से नहीं उतरा है। 70 के दशक (70's Hindi Song) में रिलीज हुए इस खूबसूरत सदाबहार गाने को आज भी लोग यूट्यूब पर बार-बार देख रहे हैं। साल 1972 में आई फिल्म 'काला और गोरा' के सुपरहिट गाने (Superhit Hindi Song) ‘धीरे-धीरे बोल कोई सुन ना ले' राजेंद्र कुमार और बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर फिल्माया गया था।
इस गाने में स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने महान सिंगर मुकेश के साथ 70 के दशक (70's Superhit Hindi Song) में अपनी सुरीली आवाज का ऐसा जादू बिखरा, जो 53 वर्षों का समय बीत जाने के बाद भी आज के इस दौर में भी लोगों पर कायम है। जी जनाब...... आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं। हम लता मंगेशकर के जी सुपरहिट गाने (Superhit Old Hindi song) की आज बात कर रहे हैं, वह गाना पिछले 53 वर्षों से हिंदी सिनेमा की दुनिया में गदर काट रहा है।
इस गाने (Old Hindi song) के रिलीज होने के बाद हजारों गाने आए भी और चले भी गए, लेकिन इस गाने की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा। पांच दशक से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी लता मंगेशकर को और मुकेश (Old song of Mukesh) की आवाज में स्वरबद्ध किया गया धीरे-धीरे बोल कोई सुन ना ले गाना लोगों के दिलों पर राज कर रहा है।
‘धीरे-धीरे बोल कोई सुन ना ले' गाने में हेमा मालिनी ने अपनी मनमोहक अदाओं से जीत लिया था करोड़ों लोग फैंस का दिल
1972 में रिलीज हुए धीरे-धीरे बोल कोई सुन ना ले गाने में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Dream Girl Hema Malini) का अलग ही अंदाज देखने को मिला था। इस गाने में हेमा मालिनी (Hema Malini) के दमदार अभिनय ने करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया था। आज भी लोग इस गाने को देखकर हेमा मालिनी की तारीफ करने से नहीं थकते। लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar song) के साथ मुकेश की सुरीली आवाज और हेमा मालिनी व राजेंद्र कुमार के शानदार अभिनय ने इस गाने को पिछले 53 सालों से हिंदी संगीत प्रेमियों के दिलों में जीवित बना के रखा हुआ है।
पांच दशक से बना हुआ है यह गाना सुपरहिट
पांच दशक से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी यह गाना आज के दौर के नए गानों को कड़ी टक्कर दे रहा है। हिंदी संगीत प्रेमियों का कहना है कि लता मंगेशकर का यह सदाबहार गाना (Evergreen (Hindi Song) ना कभी पुराना हुआ था और ना ही कभी पुराना होगा। 4 मिनट 29 सेकंड के इस गाने को आज भी देखने और सुनने के लिए लोग बेताब रहते हैं। यह गाना 1975 में रिलीज हुई बॉलीवुड की हिंदी फिल्म गोरा और काला का है। इस सुपरहिट गाने (Superhit Hindi Song) को मशहूर संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने अपने मधुर संगीत से सजाया था और बोल आनंद बक्शी जी ने लिखे थे। आनंद बक्शी जी के लिखे खूबसूरत बोल 53 वर्षों का समय बीत जाने के बाद भी आज के दौर में भी करोड़ों दिलों पर राज कर रहे हैं।