Movie prime

Old Chartbuster Song: 3 मिनट 54 सेकंड के इस गाने का आज तक नहीं टूटा है रिकॉर्ड, 50 के दशक में किशोर कुमार ने बनाया था यह चार्टबस्टर सॉन्ग

 

Evergreen Superhit Hindi Song: विश्व विख्यात फनकार किशोर कुमार ने अपनी आवाज में हिंदी संगीत को कई ऐसे गाने दिए हैं जो आज के दौर में भी हिट लिस्ट की कतार में बने हुए हैं। किशोर कुमार (Kishore Kumar song) को सुनने वाले हिंदी संगीत प्रेमियों की संख्या जितनी भारत में थी उतनी ही तादाद में दूसरे देशों के लोग भी इनकी आवाज को पसंद करते थे। किशोर कुमार ने 50 के दशक में बनी फिल्म ‘चलती का नाम गाड़ी' के लिए एक चार्टबस्टर रोमांटिक गाना (Old Chartbuster Hindi Song) स्वरबद्ध किया था। 

किशोर कुमार की आवाज में गाए गए इस रोमांटिक गाने (Romantic old Hindi song) ने उस दौर में तहलका मचा दिया था। इस गाने की लोकप्रियता का रिकॉर्ड आज तक हिंदी संगीत की दुनिया में टूट नहीं पाया है। हम 1958 में रिलीज हुए ‘इक लड़की भीगी भागी सी' गाने (Old Hindi Song) की बात कर रहे हैं। पिछले 67 वर्षों से इस गाने की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। 

बता दें कि इस गाने पर बने रीमिक्स को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था लेकिन किशोर कुमार की आवाज में लगभग 7 दशक पहले बने इस पुराने हिंदी गाने (50's Superhit Hindi Song) का जादू आज भी दर्शकों पर बरकरार है। इस गाने के रीमिक्स में आसीम गुलाटी और बॉलीवुड अभिनेत्री धवनी ने अभिनय किया है। 'इक लड़की भीगी भागी सी' चार्टबस्टर गाने (Chartbuster old Hindi song) के रीमेक वर्जन को आवाज शाश्वत सिंह ने दी है। हालांकि लोकप्रियता के मामले में इस गाने का रीमिक्स वर्जन किशोर कुमार द्वारा गाए गए ओरिजिनल सॉन्ग के सामने कहीं भी टिकता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।

बारिश में भीगी मधुबाला (Madhubala) नहीं इस गाने में लूट ली थी महफिल

50 के दशक में रिलीज हुई ‘चलती का नाम गाड़ी' फिल्म के सदाबहार गाने (Evergreen old Hindi song) इक ‘लड़की भीगी भागी सी' अपने दौर की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला (Madhubala) और बॉलीवुड के बेहतरीन फनकार और अभिनेता किशोर कुमार पर फिल्माया गया था। हिंन्दी फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' के चार्टबस्टर गाने (Old Chartbuster Song) 'एक लड़की भीगी भागी सी' को आज भी लोगों को उतना ही पसंद है जितना पहले था। इस गाने में मधुबाला बारिश में भीगी हुई नजर आती हैं और उनका मासूम और शरारती अंदाज दर्शकों को बहुत लुभाता है। इस गाने (Old Hindi Song) में मधुबाला ने मजेदार और रोमांटिक माहौल से महफिल लूट ली थी।

किशोर कुमार के साथ दिखाई दिया था मधुबाला का अलग ही अंदाज 

67 साल पहले बने सादगी से ओत-प्रोत इस सदाबहार गाने में मधुबाला के साथ किशोर कुमार की गजब की केमिस्ट्र्री नजर आई थी, जिसने सभी का दिल जीत लिया था। लगभग 7 दशकों से हिट लिस्ट में बने हुए इस सदाबहार रोमांटिक और खूबसूरत गाने के बोल मजरुह सुल्तानपुरी (Majrooh Sultanpuri)ने लिखे थे और म्यूजिक एसडी बर्मन ने दिया था। यह सादगी से भरपूर खूबसूरत गाना आज के दौर में भी ट्रेंड कर रहा है। आज भी बारिश में भीगी मधुबाला के शरारती अंदाज को लोग भूले नहीं हैं। इस सुपरहिट गाने (Superhit old Hindi song) में आवाज और अभिनय ने दोनों ही किशोर कुमार जी के थे।