Bhojpuri Song: अब तो रुक जाओ पावर स्टार, पवन सिंह ने ‘पीयर फराक वाली 2' गाने के साथ फिर किया धमाका
Pawan Singh Shilpi Raj New song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पवन सिंह ने मई महीने में एक बार फिर नए गाने ‘पीयर फराक वाली 2' (Pawan Singh New song) के साथ बड़ा धमाका किया है। शादी के सीजन का यह गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने में पावर स्टार पवन सिंह (Power Star Pawan Singh) का साथ शिल्पी राज ने अपनी सुरीली आवाज से दिया है। भोजपुरी संगीत को पसंद करने वाले फैंस का कहना है कि अब तो हर शादी में ‘पीयर फराक वाली 2' गाना ही बजेगी।
9 घंटे में गाने को देख चुके हैं 2 लाख से अधिक लोग
भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह और शिल्पी राज (Shilpi Raj) के नए गाने ‘पीयर फराक वाली 2' को #Vedio यूट्यूब चैनल पर 9 घंटे पहले अपलोड किया गया था। इस गाने को अब तक 2 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। गाने को लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि आज यह गाना एक मिलियन पार हो जाएगा।
‘पीयर फराक वाली 2' भोजपुरी गाने (Bhojpuri song) के लिरिक्स आशुतोष तिवारी द्वारा लिखे गए हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है। यह गाना सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। मई महीने में पवन सिंह एक से बढ़कर एक हिट गाने अपने फैंस के लिए लेकर आए हैं।
शोना पांडे (Shona Pandey) और पवन सिंह की केमिस्ट्री लोगों को आई पसंद
इस भोजपुरी गाने को पावर स्टार पवन सिंह और भोजपुरी अभिनेत्री शोना पांडे पर फिल्माया गया है। गाने में पवन सिंह और शोना पांडे (Shona Pandey) की केमिस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है। शोना पांडे (Shona Pandey) ग्लैमर और पवन सिंह के डांस स्टेप्स की लोगों द्वारा जमकर तारीफ की जा रही है।
एक यूजर्स ने यूट्यूब के कमेंट बॉक्स में लिखा है कि ‘कल मेरे दोस्त की शादी है और बार बार यही गाना बजाऊंगा फैन का पावर दिखाऊंगा DJ पर'। वहीं एक अन्य यूजर्स लिखते हैं कि मेरे शादी में अब यही गाना बजेगा।
इसके अलावा भी यूजर्स द्वारा इस गाने पर काफी मजेदार कमेंट्स किया जा रहे हैं। गाने को अब तक 64 हजार लाइक भी मिल चुके हैं।