Movie prime

Bhojpuri Hit Song: आम्रपाली की खूबसूरती देख दीवाने हुए निरहुआ, देखें दोनों की गजब की केमिस्ट्री का यह वीडियो सॉन्ग

 

Amrapali-Niruhua Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की हिट मशीन मानी जाने वाली आम्रपाली (Amrapali) और निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। भोजपुरी सिनेमा को कई सुपरहिट गाने (Bhojpuri song) और हिट फिल्में दी हैं। आज इस जोड़ी के गानों को देश के विभिन्न राज्यों में करोड़ों की संख्या में लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। 

इतना ही नहीं भोजपुरी सिनेमा में सुपरस्टार दिनेश लाल यादव और सुप्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली की जोड़ी जब भी बड़े पर्दे पर एक साथ आती है, तब इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा देती है। भोजपुरी इंडस्ट्री इन दोनों बेहतरीन स्टार्स की जोड़ी को देखने के लिए दर्शक मतवाले हो जाते हैं। 

निरहुआ हुए आम्रपाली की खूबसूरती के दीवाने

निरहुआ (Nirahua) के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) इन दोनों आम्रपाली की खूबसूरती के दीवाने हो गए हैं।आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ का एक गाना इन दिनों इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर रहा है। इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri song) में आम्रपाली की खूबसूरती देखते ही बन रही है। फैंस इनकी खूबसूरती के दीवाने हो ही गए हैं साथ ही साथ दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) भी आम्रपाली की मनमोहक अदाओं पर अपना दिल हार बैठे हैं।

इन दोनों भोजपुरी सिनेमा का हिट भोजपुरी गाना (Bhojpuri song)  ‘फगुआ में फाटता जवानी' इंटरनेट की दुनिया में धमाल मचा रहा है। इस गाने में साफ दिखाई दे रहा है कि निरहुआ पूरी तरह से आम्रपाली (Amrapali) की खूबसूरती पर मंत्रम-मुग्ध हो गए हैं। इस गाने में इस जोड़ी की गजब की कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

फैंस कर रहे हैं आम्रपाली और निरहुआ की जमकर तारीफ 

भोजपुरी भाषा में प्रवेश लाल यादव और आम्रपाली की आवाज में गाए गए ‘फगुआ में फाटता जवानी' गाने को देखकर फैंस खेसारी लाल यादव और आम्रपाली की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यह गाना निरहुआ और आम्रपाली (Amrapali Nirahua song) पर फिल्माया गया है। इस गाने के लिरिक्स प्यारेलाल यादव द्वारा लिखे गए हैं और म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है। 

गाने को यूट्यूब पर अब तक 4 करोड़ 52 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। देश की लगभग सभी राज्यों में इस गाने को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। यही कारण है कि अभी यूट्यूब पर इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri song) के व्यूज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 

‘फगुआ में फाटता जवानी' गाने को यूट्यूब पर मिल चुके हैं 87 हजार से अधिक लाइक

भोजपुरी गाने (Bhojpuri song) ‘फगुआ में फाटता जवानी' को लगभग 87 हजार से अधिक लाइक भी मिल चुके हैं। इस जोड़ी ने एक साथ कई ऐसी फिल्में साथ की हैं, जो सुपरहिट रही हैं। इसके अलावा म्यूजिक वीडियो के क्षेत्र में तो इस जोड़ी ने तहलका मचा रखा है। जब भी इस जोड़ी का कोई नया गाना रिलीज होता है तो फैंस आम्रपाली के गजब के एक्सप्रेशन और धमाकेदार डांस को देखकर दीवाने हो जाते हैं।