Movie prime

आम्रपाली दुबे के साथ निरहुआ ने किया गजब का रोमांस,Video देख फैंस हुए पानी-पानी

आम्रपाली दुबे के साथ निरहुआ ने किया गजब का रोमांस,Video देख फैंस हुए पानी-पानी
 

आम्रपाली दुबे और निरहुआ को लोग केवल रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी बेहद पसंद करते हैं। दोनों के बीच गजब की बॉन्डिंग देखने को मिलती है। अभिनेत्री की खूबसूरती और जबरदस्त एक्टिंग पर लोग फिदा हो जाते हैं।


 निरहुआ आम्रपाली की जोड़ी जब भी बड़े पर्दे पर दिखती है, फिल्म कमाल कर जाती है। सोशल मीडिया पर आम्रपाली दुबे और निरहुआ का एक रोमांटिक सोंग वायरल हो रहा है जो की 2017 में आई फिल्म सिपाही का है।

 इस फिल्म का सुपरहिट गाना ' जेल करवाइबू का ए सुग्गी ' सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे सालों बाद भी लोग खूब प्यार दे रहे हैं। अभी तक इस पर 50 मिलियन से अधिक व्यूज चला गया है।

 सिपाही फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया था। इस फिल्म में निरहुआ एक सिपाही के रोल में दिखाई दे रहे हैं। वही आम्रपाली दुबे निरहुआ के प्यार में पागल रहती है। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। चलो बच जाने के बाद भी लोग इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।