Movie prime

'तनी छू ला ' गाने पर आम्रपाली दुबे संग निरहुआ  के नाम की मची चारों तरफ धूम, खूब वायरल हो रहा है VIDEO

 
तनी छू ला ' गाने में प्यार रोमांस और मस्ती का परफेक्ट कांबिनेशन देखने को मिल रहा

 आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन कही जाती है। यूट्यूब पर एक्ट्रेस का वीडियो जमकर वायरल होता है। अपनी जबरदस्त एक्टिंग और खूबसूरती के बदौलत आम्रपाली ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। आजकल यूट्यूब पर एक्ट्रेस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

'तनी छू ला ' गाने पर आम्रपाली दुबे ने निरहुआ के साथ जमकर रोमांस किया है। यह गाना भोजपुरी फिल्म बेटा का है जो सुपरहिट  हुआ है। निरहुआ और आम्रपाली का रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहा है।लोग बार-बार वीडियो देख रहे हैं।

 इस गाने को कल्पना और ओम जान गया है। गाने का मधुर धुन लोगों का दिल छू रहा है। इस गाने में आम्रपाली दुबे बेहद खूबसूरत दिख रही है।

 भोजपुरी इंडस्ट्री के यह दोनों सितारे अपनी हर फिल्म में कुछ अलग करते हैं। 'तनी छू ला ' गाने में प्यार रोमांस और मस्ती का परफेक्ट कांबिनेशन देखने को मिल रहा है।


 आम्रपाली दुबे ने इस फिल्म में अपना जलवा बिखरा है। एक्ट्रेस की जबरदस्त एक्टिंग और निरहुआ का रोमांटिक अंदाज लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है।


 इस गाने पर अभी तक करोड़ों व्यूज आ चुके हैं। यूट्यूब पर यह गाना खूब ट्रेंड कर रहा है। लोगों का मानना है कि आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री क्यों क्वीन है उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता।