Movie prime

New Bhojpuri Song: पवन सिंह और शिल्पी राज के नए गाने ‘सईयांँ सेवा करे' ने मार्केट में आते ही मचाया धमाल, कुछ ही घंटों में ट्रेंडिंग लिस्ट में हुआ शुमार 

 

Pawan Singh and Shilpi Raj New Song: पवन सिंह और शिल्पी राज की आवाज में स्वरबद्ध नए भोजपुरी गाने ‘सईयांँ सेवा करे' ने आज 27 अगस्त को सुबह 7:00 बजे रिलीज होते ही इंटरनेट की मार्केट में धमाल मचा दिया है। भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह (Power Star Pawan Singh) की आवाज में यह नया गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

‘सईयांँ सेवा करे' टाइटल से बने इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) को पावर स्टार पवन सिंह के साथ भोजपुरी अभिनेत्री अंजलि राघव पर फिल्माया गया है। गाने में शिल्पी राज (Shilpi Raj New Song) के दिल को छू लेने वाली आवाज के साथ पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh New Song) के दमदार अंदाज की भी फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं। 

बता दें कि पिछले काफी समय से पावर स्टार पवन सिंह और शिल्पी राज की जोड़ी के नए गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज 27 अगस्त को इस जोड़ी ने ‘सईयांँ सेवा करे' गाना (Bhojpuri Song) पेश कर फैंस का इंतजार खत्म कर दिया है। यह बेहतरीन गाना यूट्यूब पर कुछ ही घंटे में ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार हो गया है। वर्तमान में यह गाना यूट्यूब पर 22वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। 

‘सईयांँ सेवा करे' गाने (New Bhojpuri Song) को यूट्यूब पर 7 घंटे में मिल चुके हैं 6 लाख से अधिक व्यूज

भोजपुरी संगीत जगत के दो मशहूर फनकार पावर स्टार पवन सिंह और शिल्पी राज की आवाज में स्वरबद्ध नए भोजपुरी गाने (Pawan Singh and Shilpi Raj New song) ‘सईयांँ सेवा करे' को 7 घंटे में ही 6 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। यह गाना इंटरनेट पर भी खूब सर्च किया जा रहा है। ‘सईयांँ सेवा करे' भोजपुरी गाने (New Bhojpuri Song) का संगीत भी दर्शकों का दिल जीत रहा है। इस गाने को प्रियांशु सिंह द्वारा मधुर संगीत से समा गया है। 

‘सईयांँ सेवा करे' गाने (नया भोजपुरी गाना) के बोल प्रिंस प्रियदर्शी द्वारा लिखे गए हैं। इस गाने में पावर स्टार पवन सिंह के साथ अंजलि राघव ने स्टाइलिश डांस और दमदार अभिनय से भोजपुरी संगीत प्रेमियों का दिल जीत लिया है। गाने को देखकर यूट्यूब पर कमेंट बॉक्स के माध्यम से यूजर्स पवन सिंह के नए गाने की खूब तारीफ कर रहे हैं। 

एक यूजर्स सोनाली सिंह राजपूत ने पवन सिंह की तारीफ में भोजपुरिया अंदाज में लिखा, ‘का पवन भईया केहू के मार्केट में रहे ना देव का'। वहीं एक अन्य यूजर्स नंदन कुमार ने पवन सिंह (Pawan Singh) की तारीफ में लिखते हैं, ‘मानना तो पड़ेगा भाई हम खेसारी लाल का फैन हूं लेकिन गाना सुनकर पवन सिंह का फैन बन गया हूं, क्या गाना है भाई'। गाने की तारीफ में यूट्यूब पर कॉमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है। अब तक अब तक फैंस ‘सईयाँ सेवा करे' गाने (New Bhojpuri Song) की तारीफ में 11 हजार से अधिक कमेंट्स कर चुके हैं।