Movie prime

New Bhojpuri Song Bidi: लंबे अरसे के बाद मार्केट में आया आम्रपाली और निरहुआ का नया गाना, बीड़ी के साथ अलग अंदाज में नजर आई भोजपुरी क्वीन

 

Amrapali And Nirahua New Bhojpuri Song: भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने आज नया गाना रिलीज कर अपने फैंस का इंतजार खत्म कर दिया है। काफी लंबे अरसे बाद इस भोजपुरी जोड़ी का नया गाना ‘बीड़ी' आज यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है।

खास बात यह है की इस भोजपुरी गाने को स्वरबद्ध भी आम्रपाली दुबे और निरहुआ (Aamrapali and Nirahua new Bhojpuri song) ने किया है और इस गाने में अभिनय भी इन दोनों कलाकारों ने ही किया है। भोजपुरी इंडस्ट्री की मसूर अदाकारा और फनकार आम्रपाली दुबे के नए गाने (Aamrapali New Song) ‘बीड़ी' को दर्शकों का भी अच्छा रिस्पांस मिला है। 

बता दें कि यह गाना आज 16 अगस्त को सुबह ‘ग्लोबल म्यूज़िक जंक्शन' युटुब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने (Bhojpuri song) को रिलीज होने के बाद कुछ ही घंटे में 13 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। गाने में अमरपाली दुबे और निरहुआ (Nirahua) के बीच दिखाई गई थी कि नोंक-झोंक दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। 

भोजपुरी क्वीन अमरपाली दुबे का ‘बीड़ी' गाने में दिखाई दिया अलग अंदाज 

आम्रपाली और निरहुआ की आवाज में स्वरबद्ध किए गए नई भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) ‘बीड़ी' में भोजपुरी क्वीन का अलग ही अंदाज देखने को मिला है। गाने की शुरुआत में एक ग्रहणी के रूप में आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey song) को बीड़ी फुंकते हुए दिखाया गया है।

इसके अलावा इस गाने में आम्रपाली और निरहुआ के बीच तीखी नोंक-झोंक भी देखने को मिलती है। एक लंबे अरसे के बाद आज रिलीज हुए नए भोजपुरी गाने (New Bhojpuri Song) बीड़ी में आम्रपाली का यह अंदाज दर्शकों का दिल जीत रहा है। 

निरहुआ और आम्रपाली की आवाज में पति और पत्नी के बीच मस्ती भरी नोंक-झोंक से भरपूर इस खूबसूरत गाने (New Bhojpuri song) को मधुर संगीत आशीष वर्मा ने दिया है और गाने के बोल प्यारे लाल यादव द्वारा लिखे गए हैं। इस गाने में डायरेक्शन भिभांशु तिवारी का है। आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी पर फिल्माए गए इस गाने (Bhojpuri video song) को दर्शकों का भी खुब प्यार मिल रहा है। 

नए भोजपुरी गाने (New Bhojpuri song) ‘बीड़ी' की तारीफ में एक यूजर्स बीके राजा ने लिखा, ‘आया जवान पहले वाले मूड में जिओ निरहुआ, पक्का वायरल होगा यह गाना'। वहीं एक अन्य यूजर्स दिनेश राज लिखते हैं, ‘देर से अइला लेकिन गर्दा मचाईला'। ऐसे ही भोजपुरी संगीत को पसंद करने वाले निरहुआ और आम्रपाली के सैकड़ो फैंस ने इस गाने की तारीफ में यूट्यूब के कमेंट बॉक्स में कमेंट्स किए हैं।

 VIDEO