कम उम्र में किया फिल्मों में डेब्यू, मेहनत से बनीं मुमताज सुपरस्टार
Mumtaz Birthday: मुमताज ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बहुत मेहनत से बनाई। उनका जन्म 31 जुलाई 1947 को हुआ था। उनके पिता ड्राई फ्रूट्स बेचते थे और माता ईरान से थीं। माता-पिता के तलाक के बाद मुमताज का बचपन मुश्किलों में बीता। उनकी मां और चाची फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट थीं, जिससे मुमताज को भी फिल्मों में आने का मौका मिला।
उन्होंने सिर्फ 12 साल की उम्र में फिल्म ‘सोने की चिड़िया’ से अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद ‘वल्लाह क्या बात है’, ‘स्त्री’, ‘सेहरा’ जैसी फिल्मों में काम किया। 16 साल की उम्र में मुमताज को बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म ‘फौलाद’ मिली, जिसमें उन्होंने दारा सिंह के साथ काम किया। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया और उन्होंने साथ में 16 फिल्में कीं, जिनमें से 12 हिट रहीं।
मुमताज को शुरुआत में बड़े कलाकारों ने काम देने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में वही लोग उनके साथ काम करना चाहते थे। उन्होंने राजेश खन्ना, दिलीप कुमार, जितेंद्र, अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों के साथ काम किया।शम्मी कपूर उन्हें पसंद करते थे, लेकिन शादी की शर्तों के चलते दोनों की राहें अलग हो गईं। मुमताज ने 1974 में मयूर माधवानी से शादी की और दो बेटियों की मां बनीं।
उनके अभिनय को ‘राम और श्याम’ और ‘आदमी और इंसान’ जैसी फिल्मों में खूब सराहा गया। आज मुमताज 78 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनकी मेहनत और सफर आज भी प्रेरणा देता है।