70's Superhit Hindi Song: लता मंगेशकर की आवाज में 70 के दशक में बना सुपरहिट हिंदी गाना (Lata Mangeshkar superhit song) ‘मुझे दर्द होता है' आज भी हिंदी संगीत प्रेमियों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस सदाबहार गाने (Evergreen Old Hindi Song) को जितना प्यार 70 के दशक में मिला था उतना ही पसंद आज के दौर में भी किया जा रहा है। मुझे दर्द रहता है सदाबहार गाने (Evergreen Hindi Song) को अपने जमाने की मशहूर अदाकारा ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर फिल्माया गया था। यह गाना 70 के दशक में एक बड़ा हिट (70's Hit Song) साबित हुआ था। इस गाने को 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘10 नंबरी' के लिए बनाया गया था। इस गाने में हेमा मालिनी (Hema Malini) के साथ मनोज कुमार (Manoj Kumar) मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। लगभग 49 वर्ष बीत जाने के बाद भी यह गाना यूट्यूब पर इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है।
‘मुझे दर्द रहता है' गाने (Old Song) में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने अपने दमदार अभिनय ने 70 के दशक में लूट ली थी महफिल
70 के दशक में रिलीज हुई फिल्म “10 नंबरी" के सदाबहार गाने (70's Evergreen Hindi Song) ‘मुझे दर्द रहता है' में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने अपने दमदार अभिनय से सबका दिल जीत लिया था। इस गाने में हेमा मालिनी के लाजवाब एक्सप्रेशन और खूबसूरत डांस के लोग दीवाने हो गए थे।
आज भी यह गाना देखकर लोग हेमा मालिनी की खूबसूरती की खूब तारीफ करते हैं। इस सदाबहार गाने (Lata Mangeshkar Evergreen song) को भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की सुरीली आवाज और ड्रीम गर्ल (Dream girl) हेमा मालिनी के दिल को छू लेने वाली अभिनय ने हमेशा हमेशा के लिए अमर बना दिया है।
इस सदाबहार गाने को म्यूजिक अपने दौर के मशहूर संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी (Lakshmikant Pyarelal) ने दिया था और गाने के लिरिक्स मजरुह सुल्तानपुरी जी (Majrooh Sultanpuri) ने लिखे थे। यह गाना पिछले लगभग 5 दशकों से हर पीढ़ी की प्ले लिस्ट में बना हुआ है। 70 के दशक में बने इस सुपरहिट गाने को लता मंगेशकर के साथ मुकेश (Mukesh song) ने अपनी मधुर आवाज दी थी।


