कोमल रंगीली ने अपने लटको झटको से तोड़ डाला स्टेज, अदाओं पर बूढ़े ताऊ भी हुए फिदा, देखें Video
हरियाणवी डांस अब सिर्फ हरियाणा तक ही सीमित नहीं है बल्कि पूरे देश में इसका क्रेज देखने को मिल रहा है। कोमल रंगीली (Haryanvi dancer Komal Rangeeli) हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी को भी डांस में आजकल कड़ी टक्कर दे रही है। इनके किलर डांस पर हर कोई फिदा हो जाता है।
अपने झर्नाटेदार डांस से कोमल हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है। उनके जोरदार ठुमके को देख हर किसी के दिल की धड़कने बढ़ जाती है। आजकल सोशल मीडिया पर कोमल रंगीली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस क्रेजी हो रहे हैं।
कोमल रंगीली के कातिलाना अदाओं पर ताऊ भी हुए फिदा
कोमल रंगीली का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कोमल अपने जबरदस्त तुमको से कहर बरपा रही है। ' आज री आई मेला में ' गाने पर कोमल जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही है।
कोमल का सुंदरता को देख लोग हुए मदहोश
कोमल के डांस मूवी नहीं बल्कि उनके सुंदरता पर भी लोग फिदा हो रहे हैं। इस दौरान डांसर कोमल रंगीली स्टेज पर लेट लेट कर और झूम झूम कर डांस कर रही है। उनके डांस मूव्स को देखकर हर कोई फिदा हुए जा रहा है।
सलवार सूट में गजब ढा रही है कोमल
कोमल रंगीली का गजब का डांस फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। इस दौरान वह नीले कलर का सूट पहनी है, जिसे वह बेहद हसीन लग रही है। सोशल मीडिया पर उनके डांस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।