Movie prime

किरीती का डांस बना फिल्म की जान, ‘जूनियर X’ की कहानी रही फीकी

 

Junior X Review: तेलुगु और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई फिल्म 'जूनियर' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में आई। यह कर्नाटक के पूर्व मंत्री गली जनार्दन रेड्डी के बेटे किरीती रेड्डी की पहली फिल्म है। फिल्म में उनके साथ श्रीलीला और जेनेलिया देशमुख भी अहम भूमिकाओं में नजर आई हैं।

kreeti

यूजर्स का रिएक्शन मिला-जुला है। कुछ लोगों ने किरीती के डांस और एनर्जी की जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा कि किरीती के डांस मूव्स देखकर उन्हें जूनियर एनटीआर की याद आ गई। किसी ने कहा कि पर्दे पर उनकी मौजूदगी दमदार रही, खासकर ऐक्शन सीन में।

हालांकि, कहानी को लेकर ज्यादा लोगों ने नाखुशी जताई। कई लोगों ने फिल्म के पहले हिस्से को औसत और दूसरे को भावनात्मक बताया, लेकिन कुल मिलाकर स्क्रिप्ट को कमजोर माना गया। एक यूजर ने लिखा कि फिल्म में न तो किरदारों को सही तरह से दिखाया गया है और न ही इमोशनल कनेक्शन बन पाया है।

उन्होंने इसे कई फिल्मों का मिक्स बताया जो दर्शकों को थका देता है।फिल्म की कहानी अभि नाम के युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो विजय सौजन्या के साथ काम करता है। उसे जेनेलिया और उनके पिता से जुड़ी कुछ चौंकाने वाली बातें पता चलती हैं, जो उसके अपने पिता से रिश्ते को भी बदल सकती हैं। किरीती की परफॉर्मेंस को लेकर लोग उम्मीद जता रहे हैं कि उनका भविष्य अच्छा रहेगा।

kirti