Bhojpuri Song: खेसारी लाल और शिल्पी राज के ‘कमरिया पे भाला चली' गाने ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखें वीडियो
Bhojpuri Song: भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का ‘कमरिया पे भाला चली' गाना इंटरनेट पर छाया हुआ है। यह धमाकेदार भोजपुरी गाना (Bhojpuri song) इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ खूबसूरत अभिनेत्री और गायिका शिल्पी राज नजर आ रही हैं। यह जोड़ी ‘कमरिया पे भाला चली' गाने में दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। खेसारी लाल और शिल्पी राज की आवाज में गाया गया यह गाना आजकल यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। इस गाने में भोजपुरी इंडस्ट्री की इस सुपरहिट जोड़ी का रोमांटिक अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
‘कमरिया पे भाला चली' गाने को मिला फैंस को मिल रहा है भरपूर प्यार
भोजपुरी हिट सॉन्ग (Bhojpuri Hit song) ‘कमरिया पर भाला चली' को प्यार मिल रहा है। यही कारण है कि यह गाना अब भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। यह गाना एक मस्ती भरा और रोमांटिक गाना (Romantic Bhojpuri song) है, जिसमें खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का डांस धीरे-धीरे रोमांटिक अंदाज में बदल जाता है। इस गाने की शुरुआत में शिल्पी राज और खेसारी लाल डांस करते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं खेसारी लाल यादव शिल्पी राज के साथ हल्की-फुल्की मस्ती करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
इंटरनेट पर हो रहा है ‘कमरिया पे भाला चली' इंटरनेट पर वायरल
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का यह रोमांटिक सॉन्ग (Khesari Lal romantic song) इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने में शिल्पी राज (Shilpi Raj) का ट्रेडिशनल लुक और खेसारी का स्टाइलिश अंदाज फैंस को अपनी तरफ खींच रहा है। खेसारी लाल यादव के डांस मूव्स और शिल्पी राज की एनर्जी की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। यह गाना सोशल मीडिया पर भी आजकल काफी वायरल हो रहा है। फैंस ‘कमरिया पे भाला चली' गाने पर यूट्यूब के कमेंट बॉक्स में काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।
टुनटुन यादव के लिरिक्स ने जीता फैंस का दिल
भोजपुरी गाने (Bhojpuri song) ‘कमरिया पे भाला चली' गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने अपनी खूबसूरत और सुरीली आवाज से सजाया है। इस गाने की लिरिक्स टुनटुन यादव द्वारा लिखे गए हैं, जो लोगों के दिलों पर इन दिनों राज कर रहे हैं। टुनटुन यादव द्वारा लिखे गए लिरिक्स इस गाने को और भी आकर्षक बनाया है। वहीं, गाने को म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है।
‘कमरिया पे भाला चली' गाने का सेट डिजाइन और सिनेमैटोग्राफी के साथ कोरियोग्राफी की भी खूब सराहना की जा रही है। यही कारण है कि गाना यूट्यूब पर अब भी ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 9 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं और 2 लाख 87 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।