Movie prime

old Bhojpuri Song: खेसारी लाल शिल्पी राज के नए गाने ‘जलवा के दांतवा' ने ढ़ाया सितम, देखें वीडियो 

खेसारी लाल शिल्पी राज के नए गाने ‘जलवा के दांतवा' ने ढ़ाया सितम, देखें वीडियो 
 

Khesari Lal Yadav old Song: खेसारी लाल और शिल्पी राज का नया गाना ‘जलवा के दांतवा' मार्केट में आ गया है। इस कारण रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचानी शुरू करती है। खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज (Khesari Lal Shilpi Raj old song) एक बार फिर अपने नए गाने (old Bhojpuri song) के साथ लोगों पर सितम ढ़ाने के लिए आ गए है। पाठकों को बता दें कि हर महीने खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और शिल्पी राज अपने कई गाने रिलीज करते है, जो रिलीज होते ही वायरल हो जाते है। 

खेसारी लाल और शिल्पी राज (Shilpi Raj) के गानों को लोग काफी पसंद करते हैं। यहीं कारण है कि जब भी इस जोड़ी का कोई नया गाना यूट्यूब पर अपलोड होता है, तो रातों-रात इसे देखने वालों की संख्या लाखों में पहुंच जाती है। इस लड़की खास बात यह है कि उनके नए गानों के लिए फैंस को  ज्यादा इंतजार नहीं करना होता है।  

28 अप्रैल को ‘अपना ट्युन' नामक यूट्यूब चैनल पर 28 अप्रैल को अपलोड किया गया ‘जतवा के दांतवा' गाना 

भोजपुरी इंडस्ट्री की हिट मशीन खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की आवाज में नया भोजपुरी गाना (New Bhojpuri song)  ‘जतवा के दांतवा' गाना 
28 अप्रैल 2025 को अपलोड किया गया। इस गाने को फैंस को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।  यह गाना खेसारी और प्रिया रघुवंशी पर फिल्माया गया है। प्रिया रघुवंशी (Priya Raghuvanshi) और खेसारी लाल यादव की जोड़ी इस गाने में जबरदस्त अंदाज में नजर आ रही है। इस गाने में दोनों की गजब की केमिस्ट्री और एनर्जी ने फैंस को भी थिरकने पर मजबूर कर रही है। 

प्रिया रघुवंशी के लाजवाब एक्सप्रेशन के कायल हुए फैंस old Bhojpuri Song

खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की आवाज में रिलीज हुए नए भोजपुरी गाने (Bhojpuri song) ‘जतवा के दांतवा' में प्रिया रघुवंशी के लाजवाब एक्सप्रेशन पर फैंस पूरी तरह से कायल हो गए हैं। लोग इस गाने को देखकर प्रिया रघुवंशी के डांस और एक्सप्रेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस गाने में प्रिया रघुवंशी अपने घर में मिट्टी के चूल्हे पर खेसारी लाल के लिए गुस्से से खाना बनाती दिखाई दे रही है। 

खेसारी लाल यादव और प्रिया रघुवंशी खाना बनाने के दौरान हुई नोक-झोंक के बाद जबरदस्त डांस करते हैं, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने में प्रिया रघुवंशी  साड़ी में और खेसारी लाल यादव काले कपड़ों में नजर आ रहे हैं। 

खेसारी लाल यादव प्रिया रघुवंशी पर फिल्माया गया यह गाना कॉमेडी से है भरपूर

खेसारी लाल और शिल्पी राज का नया गाना ‘जतवा के दांतवा' इन दिनों लोगों पर सितम ढ़ा रहा है। इस गाने में प्रिया रघुवंशी की रोमांटिक अदाएं लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं। यह गाना कॉमेडी से भी भरपूर है। जिसके चलते लोगों का मनोरंजन भी अच्छा हो रहा है। खेसारी लाल और शिल्पी राज की आवाज में इस गाने को खाने के थीम पर बनाया गया है। लोगों को प्रिया रघुवंशी और खेसारी की तीखी नोंकझोंक के साथ मूव्स और उनके एक्सप्रेशन भी  बेहद पसंद आ रहे हैं। 

इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। कई फैंस ने गाने पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। गाने को यूट्यूब पर अब तक 67000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। युटुब के कमेंट बॉक्स में एक फैंस द्वारा लिखा गया है कि
‘खेसारी भैया को सभी कलाकार अब के समय में हल्के में ले रहे थे, उन्हें पता नहीं कि जब शेर उठता है तो पूरा जंगल शांत हो जाता है'।