Bhojpuri Song: खेसारी लाल और शिल्पी राज का भोजपुरी गाना ‘तबला' हुआ वायरल, देखें वीडियो
Khesari Lal and Shilpi Raj New Song: खेसारी लाल और शिल्पी राज का भोजपुरी गाना (Khesari Lal song) ‘तबला' इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। गाने को देखकर खेसारी लाल के फैंस कह रहे हैं कि भईया ने शिल्पी राज के साथ गजब का तबला बजाया है। यह गाना खेसारी लाल यादव और नमृता मल्ला (Namrita Malla Bhojpuri dance video) पर फिल्माया गया है। इस गाने में नमृता मल्ला ने अपनी मनमोहक अदाओं से भोजपुरी पसंद करने वाले लोगों का दिल जीत लिया है।
इस गाने का डांस वीडियो लोगों द्वारा यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। खेसारी लाल यादव का डांस (Khesari Lal dance video) स्टाइल भी उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। यह गाना पूरे देश में इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। युवाओं के साथ-साथ अन्य लोगों द्वारा भी इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है।
यूट्यूब पर पहुंचा 159 मिलियन पर
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की आवाज में गाया गया तबला गाना यूट्यूब पर अब तक 159 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri song) को यूट्यूब पर 1 नवंबर 2022 को रिलीज किया गया था और अब तक यूट्यूब पर इसे 14 लाख लाइक मिल चुके हैं। इसके अलावा एक लाख 28 हजार लोग खेसारी लाल के इस गाने पर यूट्यूब पर कमेंट कर चुके हैं।
एक यूजर ने खेसारी लाल यादव की तारीख में यूट्यूब पर कमेंट बॉक्स में लिखा है कि “इंतजार हुआ खत्म मचाओ सब धमाल आ गया खेसारी भईया का "तबला" तो झूमो, नाचो, गाओ और मिलाओ ताल से ताल"। इसी प्रकार इस गाने पर अन्य यूजर्स ने भी काफी मजेदार कमेंट्स किए हैं।
खेसारी लाल यादव और नमृता मल्ला पर फिल्माया गया है यह गाना
खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की आवाज में गाए गए सुपरहिट भोजपुरी गाने (Bhojpuri superhit song) ‘तबला' को खेसारी लाल और नमृता मल्ला पर फिल्माया गया है। नमृता मल्ला इस गाने में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनके डांस और मनमोहक अदाओं के लोग दीवाने हो गए हैं। इस गाने के लेखक डीके दीवाना है और म्यूजिक शुभम राज का है।
गाने को एडिट पी. शुभम बाबू द्वारा किया गया है। यह गाना संपूर्ण देश में भोजपुरी भाषा को पसंद करने वाले लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। यही कारण है कि यूट्यूब पर आज भी इस गाने के व्यूज की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।