'ए बलामुआ हमके मुआ देब का ' काजल राघवानी के साथ खेसारी. लाल ने किया जबरदस्त रोमांस, देखें वीडियो
song खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी बड़े पर्दे पर खूब पसंद की जाती है। लंबे समय तक दोनों के बीच अफेयर भी था हालांकि अब दोनों अलग हो चुके हैं। फिल्मों में आज भी दोनों साथ दिखाई देते हैं और जब भी वह बड़े पर्दे पर आते हैं तहलका मचा देते हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक गाना ' 'ए बलामुआ हमके मुआ देब का' खूब वायरल हो रहा है।
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल को आज के समय में भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग जानते हैं। अपने शानदार गायकी के द्वारा वह लोगों का दिल जीत लेते हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट गाना दिए है। उनकी जोड़ी काजल राघवानी के साथ पसंद की जाती है।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है काजल राघवानी और खेसारी लाल का गाना
सोशल मीडिया पर काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का एक पुराना गाना फिर से ट्रेंड कर रहा है। अभी तक इस गाने को 11,085,979 से ज्यादा बार लोगों ने देख लिया है।
इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी नाम के एक यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है।' 'ए बलामुआ हमके मुआ देब का' गाना कुली नंबर वन फिल्म से लिया गया है जिसे खेसारी लाल यादव और पूजा घोष ने गया है।
इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और गाने पर तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं।