Movie prime

Bhojpuri song: खेसारी लाल और शिल्पी राज का ‘डर लागे सटला पा' गाना मचा रहा है धमाल, देखें वीडियो

खेसारी लाल और शिल्पी राज का ‘डर लागे सटला पा' गाना मचा रहा है धमाल, देखें वीडियो
 

Khesari Lal and Shilpi Raj song: खेसारी लाल और शिल्पी राज का नया गाना ‘डर लागे सटला पा' लोगों को पसंद आ रहा है। इस जोड़ी का यह रोमांटिक नोंक-झोंक से भरा गाना यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की आवाज में इस गाने (Khesari Lal and Shilpi Raj song) को यूट्यूब पर 15 अप्रैल 2025 को अपलोड किया गया था और अब तक 16 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। जैसे-जैसे समय बीत रहा है, वैसे-वैसे यह भोजपुरी गाना भी लोकप्रिय होता जा रहा है। गाने को सुनने और देखने वालों की संख्या यूट्यूब पर लगातार बढ़ती जा रही है। 

हर तकनीकी पहलू पर बारीकी से किया गया है काम 

‘डर लागे सटला पा' भोजपुरी गाने (Bhojpuri song) की शूटिंग, मेकअप और पोस्ट प्रोडक्शन से जुड़ी हर छोटी-छोटी और बड़ी से बड़ी बात पर भी बारीकी से काम किया गया है।  कृष्णा बेदर्दी के लिखे लिरिक्स और  सुधीर सिंह और जितेंद्र सिंह का प्रोडक्शन, वीडियो को एक परफेक्ट टच देता है।इस गाने को म्यूजिक भी कृष्णा बेदर्दी द्वारा दिया गया है। गाने के फैंस के दिलों पर अलग ही छाप छोड़ रहे हैं।

खेसारी लाल यादव की फिल्म “अग्निपरीक्षा" का फर्स्ट लुक और “गॉडफादर" का ट्रेलर हुआ जारी

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) आने वाले दिनों में बड़ा धमाका करने जा रहे हैं। यह बात हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि अभी हाल ही में खेसारी की दो बड़ी फिल्मों “अग्निपरीक्षा" का फर्स्ट लुक और “गॉडफादर" का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। खेसारी की “अग्निपरीक्षा” फिल्म के फर्स्ट लुक और  “गॉडफादर” के ट्रेलर को दर्शकों से बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला है।  

इसके अलावा इस महीने  रिलीज हुए  “शाम है धुआं धुआं”, “कलकतवा के लईकी”, “पायल”, “बिगड़ जाई का”  और “Hallo Guys” गाने भी रिलीज होते ही ट्रेंडिंग करने लगे। इन गानों के व्यूज भी मिलियनों में पहुंच गए हैं।