Movie prime

gajbe ke dole song : गजब डोले खेसारी लाल सौम्या की गोरी कमरिया गाने ने अब तक 24 मिलियन व्यू का आंकड़ा भी पार कर दिया है, देखें गाना

 

संगीत की दुनिया के बादशाह भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का गाना  'गजब डोले' ने वाकई गजब उतार दिया है. यह गाना जिस दिन रिलीज हुआ था उसी दिन ही 10 घंटे में 1.5 मिलियन से अधिक व्यूज बटोर लिए थे.

फैंस म्यूजिक वीडियो में सौम्या की गोरी कमरिया के साथ खेसारी की केमिस्ट्री ने लोगों को कायल कर दिया है.

अगर हम भोजपुरी संगीत की दुनिया की बात करते हैं तो इस समय सुपर स्टार सिंगर के फैंस के बीच अजब गजब का कंपटीशन चल रहा है। पहले का समय था जब कोई भी गाना रिलीज होता था तो दो-तीन दिनों के बाद ही मिलियन तक पहुंचता था। लेकिन अब कुछ ही घंटे में मिलियंस को पार कर जाता है।

कुछ ऐसा ही इस गाने पर हुआ। खेसारी लाल यादव के इस गाने गजब डोले के साथ कुछ ही घंटे में 1.5 मिलियन व्यूज मिले थे और यह गाना आज भी वैसे ही चल रहा है।

खेसारी लाल के इस गाने (गजब डोले)को रिलीज हुए 7 महीने के लगभग का समय हो चुका है इस सुपरस्टार सिंगर ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है । यह एक आइटम डांस नंबर है, जिसका म्यूजिक वीडियो भी बड़े ग्रेट अंदाज में प्यार हुआ है वीडियो में खेसारी लाल के साथ खूबसूरत सौम्य पांडे नजर आ रही है उनकी कमरिया पर हर दिल फिसल रहा है।


गजब डोले गाने को अभिषेक भोजपुरिया ने लिखा है, इसका म्यूजिक जय गुरुदेव ने कंपोज किया है। कृष्ण अमृत फिल्म्स पीवीटी एलटीडी के बैनर तले इस गाने को डायरेक्ट और कोरियोग्राफर  लकी विश्वकर्मा है।

इस धमाकेदार भोजपुरी गाने की वीडियो की लोग तारीफ कर रहे हैं। इस गाने को देखते हुए एक फैन ने लिखा कि भोजपुरी इंडस्ट्री के खेसारी लाल यादव से बढ़कर कोई स्टार नहीं है और इस गाने से उन्होंने एक बार फिर सबको पीछे का रास्ता दिखा दिया है एक दूसरे फैंस ने लिखा कि खेसारी सबसे बेस्ट और यह गाना 2025 का सबसे बड़ा धमाका करने वाला है।