कनिका कपूर का खुलासा – गाने पर नहीं मिलता सही मेहनताना
Kanika Kapoor: लोकप्रिय गायिका कनिका कपूर ने हाल ही में संगीत उद्योग को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि भारत में गायक-गायिकाओं को गाना रिकॉर्ड करने पर लगभग कोई उचित भुगतान नहीं मिलता। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि एक गाने की रिकॉर्डिंग के लिए उन्हें केवल 101 रुपये दिए गए थे।
कनिका के अनुसार, गायकों की असली कमाई लाइव शो, इवेंट्स और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है, जबकि रिकॉर्डिंग से आय बेहद कम होती है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि कई कलाकार अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष करते रहते हैं। कनिका का मानना है कि इंडस्ट्री में पारदर्शिता और न्यायपूर्ण भुगतान व्यवस्था जरूरी है, ताकि नए और उभरते गायक भी स्थिर करियर बना सकें।
उनका यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। कई लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया और माना कि म्यूजिक इंडस्ट्री में टैलेंट को उचित सम्मान और मेहनताना मिलना चाहिए। वहीं कुछ ने इसे इंडस्ट्री की सच्चाई बताते हुए बदलाव की मांग की। कनिका का यह बयान युवा कलाकारों के लिए आंख खोलने वाला साबित हो रहा है।