Jaat Movie Song: जाट फिल्म के गाने ‘टच किया’ ने रिलीज होते ही मचाया धमाल, देखें वीडियो
Hindi Song: सनी देओल और रणदीप हुड्डा जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘जाट' के नए गाने ‘टच किया’ (Touch Kiya Hindi song) ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। एक्शन थ्रिलर मोस्ट चर्चित फिल्म ‘जाट' का यह गाना यूट्यूब पर ट्रेडिंग में चल रहा है और अब तक इस गाने को लाखों लोग देख चुके हैं। यह गाना बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री उर्वशी रौतेला पर फिल्माया गया है। उर्वशी रौतेला इस गाने में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उर्वशी रौतेला के साथ इस गाने में सनी देओल और रणदीप हुड्डा भी नजर आ रहे हैं।
पाठकों को बता दें कि सनी देओल और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की एक्शन थ्रिलर फिल्म जाट का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 24 अप्रैल को रिलीज होगी। सनी देओल और रणदीप हुड्डा की इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
‘टच किया’ गाने को अब तक यूट्यूब पर देख चुके हैं 84 लाख से अधिक लोग
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की बेहतरीन एक्शन वाली फिल्म ‘जाट' के ‘टच किया’ गाने (Jatt movie song) को यूट्यूब पर अब तक 84 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है। यह गाना वर्तमान में यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और दसवें नंबर पर चल रहा है। ‘टच किया’ गाने को यूट्यूब पर 2 अप्रैल 2025 को रिलीज किया गया था।
इस गाने को अब तक 66 हजार लाइक भी मिल चुके हैं। लोगों द्वारा इस गाने में उर्वशी रौतेला के डांस (Urvashi Rautela dance video) को काफी पसंद किया जा रहा है। लोगों द्वारा इस फिल्म के ट्रेलर को भी काफी पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म जाट के स्वाभिमान पर बनाई गई है।
जाट फिल्म के इस गाने को मधुबंती बागची और शाहिद माल्या ने दी है आवाज
2 अप्रैल 2025 को यूट्यूब पर रिलीज किए गए जाट फिल्म के ‘टच किया’ गाने (touch Kiya song) को आवाज मधुबंती बागची और शाहिद माल्या द्वारा दी गई है। इस गाने को मधुबंती बागची ने बेहद खूबसूरत आवाज में गाया है। इस गाने में म्यूजिक थमन एस का है और लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं।
यह गाना टी-सीरीज और जी-म्यूजिक कंपनी द्वारा अपने-अपने यूट्यूब चैनल पर 2 अप्रैल को रिलीज किया गया था। जाट फिल्म के इस गाने में सनी देओल और रणदीप हुड्डा का अंदाज और एक्शन से भरपूर ट्रेलर (Jatt movie trailer) देखकर लोग कह रहे हैं कि यह फिल्म 24 अप्रैल को सिनेमाघर में जमकर तहलका मचाएगी।