Movie prime

Hindi Song: 80 के दशक के ‘इससे पहले की याद तु आए' हिंदी गाने ने किया 315 मिलियन का आंकड़ा पार, देखें वीडियो 

80 के दशक के सुपरहिट हिंदी गाने (superhit Hindi song)  ‘इससे पहले कि याद तू आए' को दर्शकों का आज भी गजब का रिस्पांस मिल रहा है। कई दशक पुरानी इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 315 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। गाने को सुनने और देखने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है।
 

Old Hindi Song: हिंदी फिल्म “नजराना" का एक गाना इन दोनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस हिंदी गाने (Hindi song) को देखने और सुनने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जी हां, हम  1987 में रिलीज हुई “नजराना" फिल्म के सदाबहार हिंदी गाने (Evergreen Hindi song)इससे पहले कि याद तू आए' की बात कर रहे हैं।

इस गाने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है। राजेश खन्ना पर फिल्माया गया यह सदाबहार गाना आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय गानों की लिस्ट में आता है। यूट्यूब पर व्यूज के मामले में इस गाने धमाल बचा रखा है। लोगों द्वारा “नजराना" फिल्म (Nazrana movie song) के इस गाने को यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। 

‘इससे पहले कि याद तू आए' हिंदी गाने को यूट्यूब पर देख चुके हैं 315 मिलियन से अधिक लोग

80 के दशक के सुपरहिट हिंदी गाने (superhit Hindi song)  ‘इससे पहले कि याद तू आए' को दर्शकों का आज भी गजब का रिस्पांस मिल रहा है। कई दशक पुरानी इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 315 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। गाने को सुनने और देखने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है।

1987 में रिलीज हुई ‘नजराना' फिल्म में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ अपने जमाने की बला की खूबसूरत अभिनेत्री श्रीदेवी और स्मिता पाटिल में मुख्य किरदार निभाया था। राजेश खन्ना की दमदार अधिकारी के चलते इस गाने को आज भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। 

किशोर दा ने दी है इस सुपरहिट गाने को आवाज 

हिंदी सिनेमा के 80 के दशक के सुपरहिट गाने (old Hindi song) ‘इससे पहले कि याद तू आए' को बॉलीवुड के महान सिंगर अपनी आवाज में गया है। किशोर कुमार उर्फ किशोर दा के इस गाने (Kishore Kumar song)  को 1987 से लेकर 2025 तक दर्शकों का लगातार प्यार मिलता रहा है। किशोर कुमार की सुरीली आवाज के चलते यह दर्द भरा गाना आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है।

इस गाने की बोल आनंद बक्शी जी द्वारा लिखे गए हैं और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने संगीत से संवारा है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 865000 से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। हिंदी संगीत को पसंद करने वाले फैंस का मानना है कि ‘इससे पहले कि याद तू आए' गाना आज के जमाने के नए गानों को कड़ी टक्कर दे रहा है।