Movie prime

गुरु रंधावा का नया गाना ‘Sirra’ रिलीज़ होते ही छा गया, सोशल मीडिया पर ट्रेंड, फैंस बना रहे अनगिनत रील्स

 

Guru Randhawa New Song: पॉप सिंगर गुरु रंधावा ने अपने लेटेस्ट एल्बम Without Prejudice से धमाकेदार ट्रैक ‘Sirra’ लॉन्च किया और ये आते ही सुर्खियों में आ गया। गाने के बोल, बीट और हुक स्टेप ने फैंस को इतना दीवाना बना दिया कि रिलीज़ होते ही यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। इंस्टाग्राम पर इस पर लगातार रील्स बन रही हैं और यूजर्स इसे खूब शेयर कर रहे हैं।

गुरु रंधावा ने इस गाने में किरण बाजवा के साथ मिलकर अपनी पॉप म्यूज़िक की पहचान को एक नया रंग दिया है। दिलचस्प बात यह है कि ‘Sirra’ के हुक स्टेप की प्रेरणा एक वायरल रील से आई थी, जिसे डांसर यश ने गुरु रंधावा के पुराने गाने “Qatal” पर बनाया था। इसी वजह से यश को इस गाने के वीडियो में भी मौका मिला, जबकि एक्ट्रेस शानाया मकानी ने अपने डेब्यू से वीडियो में ग्लैमरस टच जोड़ा।

गाने को गुरु रंधावा, रॉनी अज़नाली और गिल मच्छराई ने लिखा और कंपोज़ किया है। बीट, लिरिक्स और डांस मूव्स की वजह से ‘Sirra’ को म्यूज़िक लवर्स ने “बहुत सेंटीमीटर” यानी बेहद परफेक्ट और दिल के करीब बताया है। फैंस का कहना है कि यह गुरु रंधावा के करियर के बेहतरीन गानों में से एक है।