Movie prime

स्टेज पर गोरी नागोरी ने लूट ली महफिल, जबरदस्त डांस देख लो बोल - तेरा ठुमका करोड़ का 

स्टेज पर गोरी नागोरी ने लूट ली महफिल, जबरदस्त डांस देख लो बोल - तेरा ठुमका करोड़ का 
 


हरियाणा और राजस्थान की मशहूर डांसर गोरी नागोरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह अपनी अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं। सोशल मीडिया पर गोरी नागोरी का कोई ना कोई डांस अक्सर वायरल होता रहता है।


 गोरी नागोरी ने लूटी महफिल 


 आजकल सोशल मीडिया पर गोरी नागोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह 'ठुमका करोड़ का' गाने पर धमाकेदार डांस कर रही है। उनका डांस देखा सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि बूढ़े भी दीवाने हो रहे हैं। लोग बार-बार उनका डांस वीडियो देख रहे हैं।

 डांसर का यूनिक डांस स्टाइल लोगों को बेहद पसंद आता है। इस वीडियो में उन्होंने लाल कलर का घाघरा चोली पहने है जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही है। उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही चंद मिनट में वायरल हो जाता है। सोशल मीडिया पर लोग गोरी नागोरी के इस डांस वीडियो पर भर भर कर प्यार लुटा रहे हैं।


'ठुमका करोड़ का' हरियाणा का एक मशहूर गाना है। गोरी नागोरी इस गाने पर डांस करते हुए जमकर धमाल मचा रही है। उनके मदमस्त अदाओं को देख लोग मदहोश हो रहे हैं।