Goldberg ने कहा रेसलिंग को अलविदा, 28 साल बाद WWE का एक युग हुआ खत्म
WWE Retirement: रेसलिंग के दिग्गज गोल्डबर्ग ने 28 साल के शानदार करियर के बाद WWE रिंग को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला अटलांटा में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के खिलाफ खेला। हालांकि यह मुकाबला जीत के साथ खत्म नहीं हुआ, लेकिन गोल्डबर्ग ने जबरदस्त जज्बा दिखाया और फैंस का दिल जीत लिया।
आखिरी मैच में चोट के बावजूद लड़े
गोल्डबर्ग घुटने की चोट से जूझ रहे थे, फिर भी उन्होंने पूरी ताकत से फाइट की। उन्होंने अपने सिग्नेचर मूव्स से फैंस को रोमांचित किया, लेकिन गुंथर ने जबरदस्त वापसी करते हुए गला घोंटकर उन्हें हराया।
भावुक विदाई
हार के बाद गोल्डबर्ग ने माइक थामा और कहा, “मैंने अटलांटा में शायद ही कभी कोई मैच हारा हो। आज हारने के लिए माफी चाहता हूं। लेकिन मैं आप सभी फैंस और अपने परिवार का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाया।”
WWE ने भी उनके सम्मान में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, "Thank You Goldberg"।
गोल्डबर्ग का ऐतिहासिक सफर
गोल्डबर्ग ने 1997 में WCW से डेब्यू किया था और लगातार 173 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। WWE में उन्होंने 5 बार वर्ल्ड टाइटल जीते और 2017 में उन्हें WWE Hall of Fame में शामिल किया गया। 2020 में उन्होंने ‘द फींड’ ब्रे वायट को हराकर आखिरी बार चैंपियनशिप जीती थी।
गोल्डबर्ग का ये विदाई मैच भले ही हार में बदला, लेकिन उनका करियर हमेशा याद रखा जाएगा।