Movie prime

गुरुग्राम में Elvish Yadav के घर के बाहर फायरिंग

 

Elvish Yadav: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता Elvish Yadav के गुरुग्राम स्थित घर के बाहर फायरिंग की घटना ने सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और घर के बाहर गोलियां चला दीं। सौभाग्य से इस हमले में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

पुलिस को मौके से कारतूस बरामद हुए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग ने ली है। माना जा रहा है कि यह घटना डराने और दबाव बनाने के इरादे से की गई है।

Elvish Yadav का नाम पहले भी कई विवादों से जुड़ चुका है, जिसमें सांप के जहर से जुड़े मामले और उनके फैन क्लब्स पर हुए विवाद शामिल हैं। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर #ElvishYadav ट्रेंड करने लगा और लोग लगातार उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।

वहीं, दूसरी तरफ इंटरनेट पर इस मामले को लेकर ढेरों मीम्स भी वायरल हो गए हैं। कई यूज़र्स ने इसे गंभीरता से लिया तो कई ने मज़ाक बनाकर पेश किया। फिलहाल पुलिस ने आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की गहन जांच जारी है।