WWE स्टार द रॉक की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर फैंस हैरान, बदला शरीर का अंदाज़
Dwayne Johnson: WWE के पूर्व सुपरस्टार और हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक हाल ही में एक सार्वजनिक इवेंट में अपने बिल्कुल बदले हुए अंदाज़ में नजर आए। 53 वर्षीय द रॉक ने अपनी नई फिल्म द स्मैशिंग मशीन के लिए जबरदस्त शारीरिक बदलाव किया है। इस फिल्म में वह MMA फाइटर मार्क केर की भूमिका निभा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने करीब 27 किलो वजन घटाया। लंबे समय से अपनी मांसल काया के लिए मशहूर रहे द रॉक को इस नए रूप में देखकर फैंस दंग रह गए और कई लोग तो उन्हें पहचान ही नहीं पाए।
वेनिस फिल्म फेस्टिवल में मिला शानदार सम्मान
वेनिस फिल्म फेस्टिवल में द स्मैशिंग मशीन की स्क्रीनिंग के दौरान द रॉक की परफॉर्मेंस को 15 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाकर सराहा गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वे भावुक होते नजर आए। यह फिल्म 3 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी और दर्शक बेसब्री से इसके इंतजार में हैं। द रॉक का यह ट्रांसफॉर्मेशन साबित करता है कि वह सिर्फ एक्शन हीरो नहीं, बल्कि हर तरह की भूमिका निभाने के लिए तैयार एक सच्चे कलाकार हैं।
काम के प्रति जुनून और नई दिशा
द रॉक ने प्रेस से बातचीत में कहा कि वे लंबे समय से ऐसे चैलेंजिंग रोल की तलाश में थे, जो उन्हें एक्टर के रूप में नई दिशा दे सके। उनका कहना है कि हॉलीवुड में अक्सर कलाकारों को बॉक्स ऑफिस के हिसाब से तय ढांचे में बांध दिया जाता है, लेकिन वह उससे बाहर निकलकर कुछ अलग करना चाहते थे। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी टीम के सहयोग से उन्हें अपनी क्षमता पर विश्वास मिला। फैंस और समीक्षक उनकी मेहनत और समर्पण की खूब तारीफ कर रहे हैं।