Evergreen Superhit Song: 4 मिनट 58 सेकंड का यह नगमा 70 के दशक में छा गया था लोगों की जुबां पर, 50 वर्ष बाद भी ड्रीम गर्ल के चेहरे का जादू नहीं हुआ है कम
Old Superhit Hindi song: किशोर कुमार की आवाज में स्वरबद्ध 1975 में रिलीज हुए ‘तेरे चेहरे में वो जादू है' गाने ने 50 वर्ष का सफर पूर्ण कर लिया है। इस गाने को इसी वर्ष 30 मई 1975 को रिलीज हुए 50 वर्ष का समय हो गया है। 70 के दशक (70's Superhit Hindi Song) में किशोर कुमार की आवाज में रिलीज हुए इस गाने को फिरोज खान और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Dream Girl Hema Malini) पर फिल्माया गया था। 50 वर्षों का समय बीत जाने के बाद भी इस गाने का जादू काम नहीं हुआ है। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर किशोर कुमार ने 1946 से लेकर 1987 तक कई सुपरहिट हिंदी (Superhit old Hindi song) फिल्मों में अपनी आवाज दी।
बेहतरीन आवाज के लिए किशोर कुमार को मिले थे 8 फिल्मफेयर अवार्ड
हिंदी संगीत जगत के पार्श्व गायक किशोर कुमार ने सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से लेकर अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र (Dharmendra), विनोद खन्ना सहित अनेक सितारों के लिए कई यादगार गाने गाए। दिल को छू लेने वाली आवाज के धनी किशोर कुमार (Kumar hit song) को अपनी बेहतरीन आवाज के लिए आठ बार फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला। किशोर कुमार (Kishor Kumar) बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सिंगर थे। इनकी आवाज में 1975 में बने सुपरहिट हिंदी गाने (Superhit Old Song) ‘तेरे चेहरे में वो जादू है' को आज भी लोग यूट्यूब पर बार-बार देख रहे हैं।
गाने में ड्रीम गर्ल (Dream Girl) के चेहरे का जादू 50 वर्षों से नहीं हुआ है कम
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर फिल्माए गए किशोर कुमार की आवाज में स्वरबद्ध हसीन, एहसास, जज्बातों से भरे ‘तेरे चेहरे में वो जादू है' गाना आज के दौर में भी लोगों के दिलों में प्यार की अलख जगा देता है। इस सदाबहार गाने (Evergreen Old Hindi Song) में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के चेहरे का जादू ऐसा चला कि पिछले 50 वर्षों से कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस गाने में बेहद खूबसूरत दिख रही हेमा मालिनी आज भी करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रही है। ड्रीम गर्ल (Dream Girl) हेमा मालिनी और फिरोज खान पर फिल्माए गए इस सुपरहिट गाने (Superhit Old Hindi Song) को संगीत आनंदजी वीर जी शाह और कल्याणजी वीर जी शाह ने दिया था।
1975 में रिलीज हुई ‘धर्मात्मा' फिल्म के लिए बनाया गया था या सुपरहिट गाना
‘तेरे चेहरे में वो जादू है' गाने (Old Hindi Song) के खूबसूरत श्यामलाल बाबू राय द्वारा लिखे गए थे। लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी (Lakshmikant Pyarelal) के बेहतरीन संगीत से सजाया गाना आज भी पुराने संगीत को पसंद करने वाले हिंदी संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज कर रहा है। यह गाना 1975 में रिलीज हुई धर्मात्मा फिल्म का है। इस फिल्म में हेमा मालिनी, फिरोज खान और प्रेमनाथ ने मुख्य किरदार निभाया था।