Evergreen Old Song: 60 के दशक में बना लता मंगेशकर का यह सदाबहार गाना इस दौर में हिंदी संगीत प्रेमियों की बना हुआ है पहली पसंद, देखें वीडियो
Lata Mangeshkar Hit Song: 60 के दशक में लता मंगेशकर की आवाज में डब किया गया सदाबहार गाना (Evergreen Hindi Song) ‘मिलती है जिंदगी में मोहब्बत' आज भी हिंदी संगीत प्रेमियों की पहली पसंद बना हुआ है। 1968 में स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज में स्वरबद्ध इस सदाबहार गाने को बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) और माला सिन्हा पर फिल्माया गया था। यह गाना जितना साथ के दशक में दर्शकों द्वारा पसंद किया गया था उतना ही पसंद आज भी किया जा रहा है।
लता मंगेशकर की जादुई आवाज में स्वरबद्ध इस गाने (Lata Mangeshkar song) को मधुर संगीत रवि द्वारा दिया गया था। गाने के बोल साहिर लुधियानवी ने लिखे थे। 60 के दशक (60's Superhit Hindi Song) में माला सिन्हा के बेहतरीन अभिनेता से सजे इस गाने (Old Hindi Song) ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। आज के दौर में भी इस गाने को इंटरनेट पर लोगों द्वारा खूब सर्च किया जा रहा है। ‘मिलती है जिंदगी में मोहब्बत' गाने में माला सिन्हा (Mala Sinha) द्वारा किए गए अभिनय की उस दौर में हिंदी संगीत प्रेमियों ने काफी तारीफ की थी।
‘मिलती है जिंदगी में मोहब्बत' गाना (Old Hindi Song) 57 वर्षों से है बॉलीवुड की हिट लिस्ट में शुमार
हिंदी संगीत जगत की पार्श्व गायिका लता मंगेशकर की आवाज में स्वरबद्ध 60 के दशक में बना ‘मिलती है जिंदगी में मोहब्बत' सदाबहार गाना (Evergreen Old Song) पिछले स्थान वर्षों से बॉलीवुड की हिट लिस्ट में बना हुआ है। साहिर लुधियानवी के दिल को छू लेने वाले बोल से सजे इस गाने को 1968 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘आंखों' के लिए बनाया गया था। इस फिल्म में धर्मेंद्र और माला सिन्हा (Dharmendra and Mala Sinha) के साथ कुमकुम, नजीर हुसैन और महमूद ने अहम किरदार निभाया था।
60 के दशक में बनी इस फिल्म के कई गाने उस दौर में हिंदी संगीत प्रेमियों द्वारा काफी पसंद किए गए थे। इस फिल्म के ‘मिलती है जिंदगी में मोहब्बत' सदाबहार गाने (Evergreen Old Hindi Song) को आज भी लोग खूब प्यार दे रहे हैं। लता मंगेशकर की जादुई आवाज में डब किया गया यह गाना (Lata Mangeshkar song) आज भी बार-बार सुनने को मन करता है। यहीं कारण है कि 60 के दशक में रिलीज होने के बाद यह सदाबहार गाना पिछले 57 वर्षों से बॉलीवुड की हिट लिस्ट (Bollywood Old Hit Song) में बना हुआ है। इस गाने ने हर्पीति के हिंदी संगीत प्रेमी के दिल में जगह बना ली है।