Movie prime

Evergreen Old Song: हंँसता हुआ नूरानी चेहरा ; 3 मिनट 40 सेकंड का लता मंगेशकर की आवाज में स्वरबद्ध यह सदाबहार गाना 2025 में भी मचा रहा है धमाल, देखें वीडियो

 

60's Superhit Hindi Song: बॉलीवुड की पार्श्व गायिका लता मंगेशकर ने 60 के दशक (60's Hindi Song) में हिंदी संगीत जगत को एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए थे। स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज में बने ये सदाबहार गाने 2025 में भी खूब धमाल मचा रहे हैं। आजकल लता मंगेशकर के कई पुराने गाने (Lata Mangeshkar old songs) इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है ‘हंँसता हुआ नूरानी चेहरा'। इस सुपरहिट गाने (Superhit Old Hindi Song) की लोकप्रियता पर 6 दशक से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी कोई असर नहीं पड़ा है। 

1963 में रिलीज हुई बॉलीवुड की हिंदी फिल्म ‘पारसमणि' के इस सदाबहार गाने 'हंँसता हुआ नूरानी चेहरा' (Hansta Hua Nurani Chehra) को आज के दौर में भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस गाने (Old Song) में लता मंगेशकर के साथ कमल बरोट (Kamal  Barot) ने अपनी आवाज दीजिए। लता मंगेशकर का यह गाना 62 वर्षों का समय बीत जाने के बाद भी पुराना नहीं हुआ है। 

6 दशकों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है ‘हंँसता हुआ नूरानी चेहरा' सदाबहार गाना

‘हंँसता हुआ नूरानी चेहरा' सदाबहार गाना (60's Superhit Hindi Song) पिछले 6 दशकों से अधिक समय से दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है। इसलिए 62 वर्षों में इस गाने का वीडियो बेशक धुंधला पड़ गया हो लेकिन लता मंगेशकर की आवाज में सजे गाने की चमक आज भी फिक्की नहीं पड़ी है। सुपरहिट गाने को हेलन और गीतांजलि पर फिल्माया गया था। स्वर कोकिला लता मंगेशकर और कमल बरोट की आवाज में स्वरबद्ध इस सदाबहार गाने (Evergreen Hindi Song) को संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने दिया था। 1963 में रिलीज हुई ‘पारसमणी' फिल्म के इस गाने (Old Hindi Song) को कंपोज भी लक्ष्मीकांत जी द्वारा ही किया गया था। 

हँसता हुआ नूरानी चेहरा, काली जुल्फ़े रंग सुनहरा, तेरी जवानी तौबा रे तौबा रे, दिलरुबा दिलरुबा, दिलरुबा दिलरुबा हँसता हुआ ... जैसे दिल को छू लेने बोल और लक्ष्मीकांत जी (Lakshmikant Pyarelal) के मधुर संगीत से सजे इस गाने को पसंद करने वालों की संख्या आज भी लाखों-करोड़ों में है। हिंदी संगीत प्रेमियों द्वारा इस गाने (Old Hindi Song) में लता मंगेशकर की आवाज की आज की जमकर तारीख की जाती है। स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज में 6 दशक पहले बना यह सुपरहिट गाना (Lata Mangeshkar hit song) हर पीढ़ी का फेवरेट बन गया है।