Movie prime

Evergreen Old Hindi Song : 4 मिनट 59 सेकंड का 61 साल पुराना लता मंगेशकर का यह गाना तड़प और प्रेम से भरपूर, देखें पूरी वीडियो

 

दुनियाभर में स्वर कोकिला के नाम से जाने जाने वाली लता मंगेशकर ने भारतीय हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को मुकाम तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया। लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Song) ने 77 साल तक हिंदी फिल्मों में एक से बढ़कर एक गाना (Old Superhit Song) दिया। 50 के दशक में गाए गए उनके द्वारा पुराने गानों की चमक अब भी फिकी नहीं पड़ रही है। जहां पर उन्होंने अपने गानों में प्रेम व तड़प दोनों तरह की बेहतरीन आवाज दी।

इसी के चलते उनके सदाबाहर गाने है और उनको सुनने वालों में कोई कमी नहीं आ रही है। ऐसा ही 60 के दशक में आया 'आ जा आई बहार' गाना है। इस सदाबाहर गाने में लता मंगेशकर ने अपने गाने में तड़प व प्रेम से भरपूर बोल दिए है। गाने के इन बोल के चलते यह गाना आज भी पुराने हिट गानों (Old Hindi Song) की लिस्ट में शामिल है। 

'आ जा आई बहार' 60 के दशक (60s Evergreen Old Hindi Song) के रोमांटिक गानों में सबसे ऊपर

'आजा आई बहार' (Aaja Aai Bahar) गाना स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने वर्ष 1964 में रिलीज हुई फिल्म "राजकुमार के लिए दिया था। इस फिल्म में मुख्य अभिनेता की भूमिका शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) व साधना (Sadhana) द्वारा निभाई गई है।

जहां पर इस गाने में लता मंगेशकर ने अपनी आवाज के माध्यम से प्रेम के साथ तड़प को दिखाया है, वहीं इस गाने में अभिनेत्री साधना ने अपने अभिनय व डांस के माध्यम रोमांटिक बना दिया। इस गाने में साधना अपने राजकुमार यानी सम्मी कपूर के लिए तड़पती हुई दिखाई देती है। इस गाने को फिल्माया भी बेहतर तरीके से गया है। इसी के चलते यह गाना आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है।

शंकर जयकिशन के म्यूजिक ने गाने को बना दिया सदाबाहर

फिल्म राजकुमार के गाने 'आ जा आई बहार' का म्यूजिक दिल को छूने वाला है। इस गाने का म्यूजिक उस जमाने के जाने माने संगीतकार शंकर जयकिशन द्वारा दिया गया है। उनके द्वारा दिया गया यह म्यूजिक दिल को छूने वाला है। जबकि इस पुराने सदाबाहर गाने (Evergreen Old Hindi Song) को जाने माने लेखक शैलेंद्र द्वारा लिखा गया है। इस गाने में हर किसी ने अपना बेहतर काम देकर इस गाने को सदाबाहर बना दिया और इसी के चलते यह पुराना गाना लोगों के दिल पर 61 साल बाद भी राज कर रहा है।