Evergreen Hindi Song: 6 मिनट 14 सेकंड का यह गाना 53 वर्षों बाद भी नहीं हुआ है पुराना, हेमा मालिनी ने लूट ली थी महफिल, देखें वीडियो
Old Superhit Hindi Song: 70 के दशक में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र पर फिल्म आए गए कई ऐसे पुराने हिंदी गाने हैं जो आज भी इंटरनेट पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं। 70 और 80 के दशक (70's 80's Hindi Song) में लता मंगेशकर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट हिंदी गाने (Lata Mangeshkar hit song) दिए थे जिन्हें आज भी संगीत प्रेमियों द्वारा खूब सुना जाता है। आज हम 1972 में आई बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म “राजा जानी" के ‘दुनिया का मेला मेले में लड़की' गाने (Duniya ka Mela mele mein ladki Hindi song) की बात कर रहे हैं।
इस गाने को स्वरबद्ध किया था स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने। लता मंगेशकर की सुरीली (Lata Mangeshkar song) आवाज और हेमा मालिनी के दमदार अभिनय ने इस सदाबहार गाने को हमेशा के लिए लोगों के दिलों में जीवित बना के रखा है। यहीं कारण है कि इस गाने (Old superhit song) को रिलीज हुए 53 वर्ष का समय हो गया है और आज भी यह गाना इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है।
70 के दशक में हेमा मालिनी ने अपने शानदार डांस और खूबसूरती से लूट ली थी महफिल
‘दुनिया का मेला मेले में लड़की' सदाबहार गाने (Evergreen Hindi song) को बॉलीवुड की क्वीन हेमा मालिनी और धर्मेंद्र (Dharmendra) पर फिल्माया गया था। इस गाने (Old Hindi song) में हेमा मालिनी ने अपने दमदार डांस और क्यूट एक्सप्रेशन से लोगों को दीवाना बना दिया था। 70 के दशक में हेमा मालिनी के डांस में ‘दुनिया का मेला मेले में लड़की' गाने (Old Hindi song) में महफिल लूटने का काम किया था। यह गाना हेमा मालिनी (Hema Malini) के दमदार अभिनय के चलते पिछले 5 दशकों से लगातार लोगों के दिलों पर राज कर रहा है।
‘दुनिया का मेला मेले में लड़की' गाने के बोल लिखे थे आनंद बख़्शी (Anand Bakhshi) ने और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने दिया था मधुर संगीत
इस सदाबहार गाने (Evergreen Hindi song) की बोल आनंद बख़्शी जी ने लिखे थे और संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने दिया था। लक्ष्मीकांत प्यारेलाल (Lakshmikant Pyarelal) के मधुर संगीत और लता मंगेशकर की सुरीली आवाज के चलते यह गाना आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। यूट्यूब पर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की इस गाने को आज भी बार-बार देखा जा रहा है। गाने को देखकर फैंस द्वारा हेमा मालिनी के डांस की भी खूब तारीफ की जा रही है।