Movie prime

Evergreen Hindi Song : 5 मिनट 12 सेकेंड का यह गाना 58 साल बाद भी लोकप्रियता व यादागार प्रेम गीतों में शुमार, देखे पूरी वीडियो 

 

60's Superhit Hindi Song  : 60 के दशक के बालीवुड के पुराने आज भी लोकप्रियता में काफी ऊपर है। पुराने सदाबाहर गानों (Evergreen Old Hindi Song) को सुनने वालों में कमी नहीं आ रही है। सुंदर मधुरता से भरपूर पुराने गाने आज भी हिट गानों की लिस्ट में ट्रेंड करते है। इन गानों की खुशसूरती यह है कि इन गानों को कितनी भी बार सुन ले, लेकिन उनकी मुधर आवाज व बोल लोगों को बार-बार सुनने पर मजबूर कर देता है। ऐसे ही सदाबहार सुपरहिट गानों (Evergreen Old Superhit Hindi Song) में शामिल है "पत्थर के सनम तुझे हमने" गाना। "पत्थर के सनम तुझे हमने" (Pathar Ke Sanam gana) गाना आज भी यूट्यूब पर आज के जमाने के हिट गानों के मुकाबले देखा जा रहा है। इस गाने की लयात्मक और भावुकपूर्ण तरीका दर्शकों को अपने तरफ आकर्षित करता है। क्योंकि पुराना हिट गाना आज भी प्यार की गहराई और दिल के जख्मों को कुरेदने का काम करता है। इसलिए यह गाना पुराने सदाबहार हिट गानों की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। 

मोहम्मद रफी की मधुर आवाज ने गाने को बना दिया सदाबाहर
वर्ष 1967 में आई सुपरहिट फिल्म "पत्थर के सनम" (Pathar Ke Sanam) का हर गाना हिट रहा है। इसी फिल्म के नाम की तर्ज पर ही इसमें "पत्थर के सनम तुझे हमने" गाने को शामिल किया गया था। इस गाने की आवाज मोहम्मद रफी (Mohammad Rafi Song) द्वारा दी गई है। जबकि इस गाने को लाक्ष्मिकांत-प्यारेलाल (Lakshmikant Pyarelal)  ने संगीतबद्ध किया है। दोनों पर गाने का म्यूजिक व रफी की आवाज ने गानों को बहुत ही आनंदमेय बना दिया। जहां पर गाने का संगीत को मधुरता है और इसके कारण इस पुराने सुपरहित गाने (Superhit Hindi Song) का संगीत दर्शकों के कानों को भा जाता है। 

मनोज कुमार व वहीदा रहमान की जोड़ी ने गाने में लगा दिए चार चांद 

आपको बता दे कि फिल्म "पत्थर के सनम" में मुख्य अभिनेता की भूमिका मनोज कुमार द्वारा निभाई गई। जबकि उनकी अभिनेत्री के तौर पर वहीदा रहमान है। जहां पर मनोज कुमार व वहीदा रहमान की खुशसूरत जोड़ी की गाने में कदम ताल ने चार चांद लगाने का काम किया। "पत्थर के सनम तुझे हमने" की सुपर जोड़ी मनोज कुमार व वहीदा रहमान को लोग आज भी पंसद करते है। इस जोड़ी ने अपने अभिनय के माध्यम से प्रेम और भावनाओं की बारीकियों को गहराई से प्रस्तुत करता है और इसे आज भी संगीत प्रेमी पुरानी यादों के रूप में पसंद करते हैं। (Bollywood old superhit song)