Evergreen Hindi Song: 70 के दशक में बने इस गाने में दिल को छू लेती है लता मंगेशकर की आवाज, 54 वर्ष बाद भी इस सदाबहार नगमे को भूले नहीं हैं लोग
Evergreen Old Hindi Song: लता मंगेशकर की आवाज में 1971 में रिलीज हुआ सदाबहार गाना (Evergreen Hindi Song) ‘सोना लेजा रे चांदी लेजा रे' 54 वर्ष बाद भी लोग खुले नहीं है। इस सुपरहिट गाने (Superhit Hindi Song) में लता मंगेशकर की आवाज आज भी लोगों के दिलों को छू जाती है। पुराने दौर का यह गाना 2025 में भी खूब वायरल हो रहा है। लता मंगेशकर की आवाज में मेरा गांव मेरा देश फिल्म के इस सुपरहिट गाने ‘सोना ले जा रे चांदी लेजा रे' को धर्मेंद्र और आशा पारेख पर फिल्माया गया था। उस दौर के इस सदाबहार गाने (Evergreen Hindi Song) में आशा पारेख ने अपनी कमसिन अदाओं से फैंस का दिल जीत लिया था।
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ विनोद खन्ना (Vinod Khanna) और आशा पारेख जैसे सितारों से सजी ‘मेरा गांव मेरा देश' फिल्म 70 के दशक में बड़ी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म के कई गाने (70's Hit Song) आज भी धूम मचा रहे हैं। बॉलीवुड के जानकारों की माने तो हिंदी सिनेमा की सबसे सुपरहिट फिल्म ‘शोले' (Sholay) भी ‘मेरा गांव मेरा देश' फिल्म के ऊपर बनाई गई थी।
‘शोले' में लीड रोल निभाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) भी इस बात को स्वीकार कर चुके हैं। ‘मेरा गांव मेरा देश' फिल्म के हिंदी संगीत जगत की पार्श्व गायिका लता मंगेशकर की आवाज में स्वरबद्ध (Lata Mangeshkar hit song) ‘सोना ले जा रे चांदी लेजा रे' गाने को आज भी लोग को प्यार दे रहे हैं।
‘सोना ले जा रे चांदी लेजा रे' गाने (Old Hindi Song) में आशा पारेख ने कमसिन अदाओं से फंस पर कर दिया था जादू
1971 में रिलीज हुई ‘सोना ले जा रे चांदी ले जा रे' गाने को मुख्य रूप से आशा पारेख (Asha Parekh) को ध्यान में रखकर लता मंगेशकर की आवाज में स्वरबद्ध (Lata Mangeshkar song) किया गया था। इस गाने में आशा पारेख (Asha Parekh) ने अपने तीखे नयन और कमसिन अदाओं से ऐसा जादू चलाया कि जिसका असर आज भी लोगों पर दिखाई दे रहा है। यह गाना 54 वर्षों का समय बीत जाने के बाद भी पुराना नहीं हुआ है।
इस सदाबहार गाने को मधुर संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी (Lakshmikant Pyarelal) ने दिया था। लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी द्वारा दिया गया ‘सोना ले जा रे चांदी लेजा रे' गाने को मधुर संगीत इस दौर में भी लोगों की सारी थकान दूर कर देता है। इस गाने के सदाबहार बोल आनंद बक्शी (Anand Bakshi) जी द्वारा लिखे गए थे। 70 के दशक के इस बेहतरीन गाने (70's Superhit Hindi Song) में आशा पारेख के साथ धर्मेंद्र (Dharmendra) के अभिनय की भी उस दौर में खूब तारीफ की गई थी।
पाठकों को बता दें कि उस दौर में आशा पारेख और धर्मेंद्र की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट (Superhit Old Bollywood song) गाने दिए थे। जिन्हें आज भी हिंदी संगीत प्रेमियों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। हिंदी संगीत जगत के 70 के दशक के सुपरहिट गाने ‘सोना ले जा रे चांदी लेजा रे' गाने में भी इस जोड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।