Movie prime

Evergreen Hindi Song: 4 मिनट 47 सेकंड का लता मंगेशकर व किशोर कुमार का यह गाना आज भी उड़ा रहा है गर्दा, 55 वर्ष बाद भी गाने की चमक नहीं पड़ी फीकी 

 

Lata Mangeshkar and Kishor Kumar Hit Song: लता मंगेशकर और किशोर कुमार की आवाज में 70 और 80 के दशक में रिलीज हुए बॉलीवुड के कई ऐसे सुपरहिट पुराने गाने (Superhit Old Hindi song) हैं, जिन्हें आज भी लोग खूब सुन रहे हैं। इन्हीं गानो में से एक 1970 में बना ‘अच्छा तो हम चलते हैं' हिंदी गाना (70's Superhit Hindi Song) है। स्वर कोकिला लता मंगेशकर और किशोर कुमार द्वारा 55 वर्ष पहले स्वरबद्ध किया गया यह गाना इस दौर में भी जमकर गर्दा उड़ा रहा है। यह गाना (Old Song) 5 वर्ष का समय भी जाने के बाद भी पुराना नहीं हुआ है और लोगों द्वारा यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। 

इस सुपरहिट गाने (Superhit Hindi Song) को उस दौर के सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ अपने जमाने की खूबसूरत अभिनेत्री आशा पारेख (Asha Parekh) पर फिल्माया गया था। बता दें कि 70 के दशक में करोड़ों लोग आशा पारेख की खूबसूरती के दीवाने थे। लता मंगेशकर और किशोर कुमार (Kishore Kumar song) की सुरीली आवाज के साथ राजेश खन्ना और आशा पारेख के दमदार अभिनय के चलते यह सुपरहिट पुराना गाना (Superhit Old Hindi Song) आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। 

इस दौर में भी नहीं हुई सदाबहार गाने (Evergreen Hindi Song) ‘अच्छा तो हम चलते हैं' गाने की लोकप्रियता कम 

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और आशा पारेख के खूबसूरत अभिनय और लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar song) के साथ किशोर कुमार की सुरीली आवाज में 1970 में ए बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘आन मिलो सजना' के सदाबहार गाने Evergreen Old Hindi Song) ‘अच्छा तो हम चलते हैं' की लोकप्रियता इस दौर में भी कम नहीं हुई है। पांच दशक का समय बीत जाने के बाद भी यह गाना करोड़ों हिंदी संगीत प्रेमियों की धड़कनों में बसा हुआ है। 

पाठकों को बता दें कि इस गाने को 70 के दशक में कई अवार्ड से भी नवाजा गया था। लोग इस गाने को देखकर आज भी राजेश खन्ना और आशा पारेख (Asha Parekh) के दमदार अभिनय की दिल खोलकर तारीफ करते हैं। इस सदाबहार गाने (Evergreen Hindi song) को सुनने और और देखने वालों की संख्या में आज भी कोई कमी नहीं आई है। 

‘आन मिलो सजना' के इस सुपरहिट गाने (Superhit Old Hindi Song) को संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने दिया था और गाने के बोल आनंद बक्शी जी ने लिखे थे। आनंद बक्शी जी (Anand Bakshi) द्वारा लिखी गई इस गाने की खूबसूरत बोल आज भी करोड़ों हिंदी संगीत प्रेमियों के कानों को सुकून दे रहे हैं। इतना ही नहीं 55 वर्ष पुराना यह गाना (Old Hindi song) आज के दौर के नए गानों को भी कड़ी टक्कर दे रहा है।