Superhit Old Hindi Song: 70 के दशक में बना 4 मिनट 51 सेकंड का यह गाना आज भी लोग सुनने के लिए रहते हैं बेताब, 46 वर्षों से है हिट लिस्ट में शुमार, देखें वीडियो
70's Superhit Hindi Song: हिंदी फिल्म ‘जानी दुश्मन' का 46 वर्ष पहले बना एक गाना लगातार चार दशकों से सुपरहिट लिस्ट में शुमार है। इस गाने (Old Hindi song) को रिलीज हुई लगभग 46 सालों का समय बीत गया है लेकिन आज भी करोड़ों की संख्या में लोग ‘जानी दुश्मन' फिल्म के ‘ओ मेरी जान' गाने (Old song) को सुनने के लिए बेताब रहते हैं। यह सुपरहिट हिंदी गाना (Superhit Hindi song) बॉलीवुड के महान सिंगर किशोर कुमार जी और अनुराधा पौडवाल द्वारा स्वरबद्ध किया गया था। इस गाने (Hindi song) की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 46 वर्षों पहले बने ‘ओ मेरी जान' गाने का नशा इस दौर में भी लोगों पर बरकरार है।
किशोर कुमार (Kishore Kumar song) और अनुराधा पौडवाल की आवाज में स्वरबद्ध किए गए इस गाने को बॉलीवुड के सुपरस्टार जितेंद्र और 70 के दशक की मशहूर अदाकारा नीतू सिंह (Neetu Singh) पर फिल्माया गया था। जितेंद्र और नीतू सिंह द्वारा किए गए दमदार अभिनय ने इस गाने में लोगों का दिल जीत लिया था।
1979 से इंटरनेट पर लगातार छाया हुआ है ‘ओ मेरी जान' हिंदी गाना
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘जानी दुश्मन' का सदाबहार हिंदी गाना (Evergreen old song) ‘ओ मेरी जान' 1979 से लेकर आज तक इंटरनेट पर पिछले 46 वर्षों से लगातार अपनी पहचान बनाए हुए है। इतना लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी इस गाने की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं हुई है। यह सदाबहार गाना (Evergreen Hindi Song)आज भी बॉलीवुड की हिट लिस्ट में शुमार है। हिंदी संगीत जगत के इस सुपरहिट गाने (Superhit Hindi song) को लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने अपने मधुर संगीत से सजाया था और बोल वर्मा मालिक द्वारा लिखे गए थे।
लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी द्वारा दिए गए ‘ओ मेरी जान' गाने (O Meri Jaan Hindi Song) के म्यूजिक को आज भी हिंदी संगीत को पसंद करने वाले लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। यह खूबसूरत हिंदी गाना आज के दौर के नए गानों को भी कड़ी टक्कर दे रहा है। पुराने गानों (Old songs) को पसंद करने वाले लोगों द्वारा किशोर कुमार और अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal song) के इस गाने को यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है।
70 के दशक में बना यह हिंदी गाना (70's Superhit Hindi Song) इस दौर में भी करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। इस सुपरहिट गाने में जितेंद्र और नीतू सिंह द्वारा किए गए अभिनय की आज भी हिंदी संगीत प्रेमियों द्वारा खूब तारीफ की जा रही है। आज के दौर में भी यह खूबसूरती हिंदी गाना (Old Hit Song) जितनी बार सुन उतनी बार दिल को सुकून मिलता है। किशोर कुमार और अनुराधा पौडवाल की सुरीली आवाज के चलते पिछले 46 वर्षों से यह गाना लगातार हिंदी संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज कर रहा है।