अगस्त की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर एंटरटेनमेंट का तड़का, रिलीज होंगी ये 5 जबरदस्त फिल्में और शो
Netflix August Release: अगस्त का महीना शुरू हो चुका है और ओटीटी दर्शकों के लिए ये हफ्ता बेहद खास रहने वाला है। एक तरफ जहां सिनेमाघरों में सैयारा और किंगडम जैसी फिल्मों ने धूम मचाई हुई है, वहीं अब नेटफ्लिक्स भी एंटरटेनमेंट का डोज देने को तैयार है। 1 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर कई नए शोज और फिल्में रिलीज हो रही हैं जो दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगी।
1. परफेक्ट मैच सीजन 3
नेटफ्लिक्स पर 1 अगस्त को रियलिटी डेटिंग शो परफेक्ट मैच का तीसरा सीजन रिलीज हो रहा है। इस शो को लेकर दर्शकों में पहले से ही खासा उत्साह है।
2. माय ऑक्सफोर्ड ईयर
इसी दिन यानी 1 अगस्त को रोमांटिक कॉमेडी फिल्म माय ऑक्सफोर्ड ईयर भी स्ट्रीम होगी, जो एक हल्की-फुल्की लव स्टोरी पेश करेगी।
3. बियॉन्ड द बार
2 अगस्त को कोरियन शो बियॉन्ड द बार रिलीज होगा। इसकी कहानी एक वकील के संघर्ष और लॉ फर्म में अपनी जगह बनाने की कोशिशों के इर्द-गिर्द घूमती है।
4. वेंस्डे सीजन 2
नेटफ्लिक्स का हिट शो वेंस्डे अब अपने दूसरे पार्ट के साथ 8 अगस्त को लौट रहा है। इसके पहले सीजन को दर्शकों ने खूब सराहा था, ऐसे में इसके अगले भाग का बेसब्री से इंतज़ार है।
5. थिएटर रिलीज पर भी नजर डालें
सिर्फ ओटीटी नहीं, सिनेमाघरों में भी 1 अगस्त को कई फिल्में रिलीज हुई हैं। धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं, अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 और अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी भी आज ही रिलीज हुई हैं।