Movie prime

एल्विश यादव और करण कुंद्रा बने विनर, जानें कितनी प्राइज मनी और प्रति एपिसोड कमाई

 

Laughter Chef 2: कॉमेडी और कुकिंग से भरपूर शो Laughter Chefs Unlimited Entertainment Season 2 का ग्रैंड फिनाले 27 जुलाई को हुआ, जिसमें एल्विश यादव और करण कुंद्रा की जोड़ी ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली। पहले सीजन में अली गोनी और राहुल वैद्य जीते थे, और उम्मीद की जा रही थी कि अली इस बार भी जीत सकते हैं, लेकिन इस बार करण और एल्विश ने बाजी मार ली।

शो की शुरुआत 25 जनवरी 2025 को हुई थी। शुरुआत में एल्विश अब्दू रोजिक के साथ थे, लेकिन अब्दू के शो छोड़ने के बाद करण कुंद्रा ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री की और उनकी जोड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया।

Laughter Chef 2

फिनाले में करण-एल्विश को 51 पॉइंट्स मिले, जबकि अली गोनी और रीम शेख को 38 पॉइंट्स। जीतने पर उन्हें लाखों रुपये की प्राइज मनी मिली, हालांकि इसकी सटीक राशि अभी सामने नहीं आई है।

शो के दौरान दोनों को हर एपिसोड के लिए 2-2 लाख रुपये फीस मिली। यानी इतने महीनों तक चलने वाले इस शो से उन्होंने अच्छी कमाई की है।शो को भारती सिंह ने होस्ट किया और हर्पाल सिंह सोखी ने जज किया। अली गोनी और रीम शेख इस सीजन के रनरअप रहे।