Movie prime

'बॉर्डर 2' की शूटिंग खत्म, दिलजीत दोसांझ ने टीम के साथ मनाया जश्न

 

Border 2: अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे फिल्म की शूटिंग पूरी होने की खुशी में साथियों को मिठाई खिलाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक टेंट में कई लोग दिखाई दे रहे हैं, जहां दिलजीत अपने हाथ में मिठाई का डब्बा लिए खड़े हैं।

Border 2

इसी दौरान वरुण धवन आते हैं और दिलजीत उन्हें भी मिठाई खिलाते हैं। इस वीडियो के साथ दिलजीत ने कैप्शन में लिखा कि 'बॉर्डर 2' की शूटिंग पूरी हो गई है और फिल्म में करण, शहीद निर्मल जीत सिंह का किरदार निभाएंगे। वरुण धवन ने भी मजेदार कमेंट किया – “पा जी एक शॉट बाकी है, अनुराग पाक बुला रहे हैं।”

इससे पहले अहान शेट्टी और वरुण धवन ने भी फिल्म की शूटिंग से जुड़ी जानकारियां इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। अहान ने पुणे में शूटिंग पूरी होने की बात कही और कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। वहीं वरुण ने एनडीए कैंपस में शूटिंग पूरी करने के बाद चाय-बिस्कुट के साथ सेलिब्रेशन किया।