Movie prime

ढड़ारी के माध्यमिक स्कूल में जर्जर कमरों का ध्वस्तीकरण, नए निर्माण की तैयारी

 

Chhatarpur News: ढड़ारी गांव के माध्यमिक स्कूल परिसर में लंबे समय से जर्जर हालत में पड़े कमरों को शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्य सुबह 9 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला। पुराने और कमजोर कमरों की संरचना इतनी खराब हो चुकी थी कि वे छात्रों और स्टाफ के लिए खतरा बन गए थे। सुरक्षा कारणों से लोक निर्माण विभाग ने इन कमरों को कंडम घोषित किया था।

ध्वस्तीकरण का काम पंचायत को सौंपा गया था, जिसने इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाया। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि, पंचायत सचिव और कई पंचायत सदस्य मौजूद रहे। मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस कार्य में सहयोग दिया ताकि स्कूल का परिसर साफ और सुरक्षित हो सके।

पंचायत सचिव ने बताया कि जल्द ही खाली हुई जगह का समतलीकरण किया जाएगा और वहां नए कक्षों के निर्माण का प्रस्ताव भेजा जाएगा। साथ ही, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसलिए पहले से अस्थाई कक्षों की व्यवस्था कर दी गई है। इस कदम से स्कूल का वातावरण सुरक्षित और बेहतर बनेगा।