सीमेंट रेट : सीमेंट का रेट 1 साल में बढ़ा 8% से भी अधिक, जाने प्रति बोरी सीमेंट का रेट।
पिछले 1 साल में सीमेंट 8% तक महंगी हुई है, 5/2025 मैं इसकी औसत कीमत 360 रुपए प्रति बोरी तक पहुंच गई। ईंधन और जिप्सम के रेटो मैं बढ़ोतरी के कारण सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक तेजी पश्चिम बंगाल में दिखाई दी। जहां एक बोरी ₹20 तक महंगी हुई वहीं पश्चिमी बाजारों में कीमत में ₹3 तक बढी, 5वें महीने में देश भर में सीमेंट की मांग 9% से भी अधिक बढ़कर 39.6 टन हो गई।
वित्त वर्ष 2025 में अधिक गिरावट के पश्चात वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 में सीमेंट की कीमतों में सुधार होने की आसार जताए जा रहे है। अगस्त में कीमतें महीने दर महीने टिकी हुई है । लेकिन साल दर साल बढ़ रही है। क्षेत्रीय रुझान में विभिन्नता देखी गई है। पूरी बाजार में शुरुआती बारिश के कारण मांग में काफी हद तक गिरावट देखी गई । परंतु कीमत 353 रुपए प्रति बैग पर टिकी रही जबकि दक्षिणी बाजार में मानसून आने के बाद भी ₹10 प्रति बैग की बढ़ोतरी हुई।