Movie prime

BTS के जिन ने Coldplay के कॉन्सर्ट में रिक्रिएट किया रोमांटिक कपल सीन? वीडियो हुआ वायरल

 

Coldplay Couple Viral: हाल ही में हुए कोल्डप्ले के एक कॉन्सर्ट में एक ऐसा पल कैमरे में कैद हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। दर्शकों के बीच बैठे एक कपल को बांहों में बांहें डाले देखा गया। कैमरा उन पर गया तो दोनों घबरा गए और छिपने लगे। बाद में पता चला कि ये कपल एक टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर से जुड़ा है। जिनमें से एक व्यक्ति कंपनी का सीईओ एंडी बायरन है, जो पहले से शादीशुदा हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर इन दोनों को लेकर मीम्स और आलोचनाएं शुरू हो गईं।

jin

अब इस पूरे वाकये पर कोरियन बैंड BTS के सिंगर जिन ने भी मजाकिया अंदाज़ में तंज कस दिया। एक कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने फैंस के साथ एक गेम खेलते हुए इशारों में उस कपल की नकल की। उन्होंने स्टेज पर पूछा, “क्या क्रिस मार्टिन (कोल्डप्ले सिंगर) मेरे भाई हैं?” फिर उन्होंने गले लगने और छिपने जैसा इशारा किया। इस पर वहां मौजूद फैंस जोर-जोर से हंस पड़े और कोल्डप्ले का नाम लेने लगे।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस को लगा कि जिन ने भी उस वायरल कपल पर मज़ाक उड़ाया है। सोशल मीडिया पर लोग इसे "जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर" बता रहे हैं।वहीं, दूसरी तरफ, विवाद बढ़ने के बाद एस्ट्रोनॉमर कंपनी ने सीईओ एंडी बायरन को छुट्टी पर भेज दिया है और उनकी जगह नए अंतरिम सीईओ की नियुक्ति कर दी गई है। एंडी ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।