बॉलीवुड की वो खूबसूरत अभिनेत्री जिसे देखने के लिए लग जाती थी फैंस की लंबी लाइन, आज भी इनकी मौत है एक रहस्य
Bollywood actress Sridevi: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक अभिनेत्रियां हुई है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताएंगे जिसके दीवानगी काफी ज्यादा थी। उन्हें देखने के लिए सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि एक्टर और एक्ट्रेस भी बेचैन रहते थे। इस अभिनेत्री को बॉलीवुड की फीमेल सुपरस्टार कहा जाता था।
अमिताभ बच्चन जैसे बड़े एक्टर इस अभिनेत्री को मनाने के लिए गुलाबों से भरा ट्रक भेजे थे। यह कोई और अभिनेत्री नहीं बल्कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी है। जी हां हम श्रीदेवी की बात कर रहे हैं जिन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
सर चढ़कर बोलती थी श्रीदेवी की दीवानगी
लोग श्रीदेवी के लिए काफी पागल रहते थे और उनकी दीवानगी लोगों के सर चढ़कर बोलती थी। एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए लोग दीवाने रहते थे।
तमिल फिल्मों में श्रीदेवी ने बचपन में ही कदम रख दिया था धीरे-धीरे उन्होंने बॉलीवुड में भी अपना नाम बनाया लेकिन बॉलीवुड में उनका रहा इतना आसान नहीं था। जब श्रीदेवी बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करना शुरू की तब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगे इसके बाद लोग उन्हें काम देने से इनकार करने लगे।
हालांकि श्री देवी ने हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने कठिन परिश्रम करना शुरू किया धीरे-धीरे वह बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार बन गई। श्रीदेवी की खूबसूरती और उनकी एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आई थी और लोग श्रीदेवी के पीछे पागल रहते थे।
मिथुन चक्रवर्ती के प्यार में पागल थी श्रीदेवी
हालांकि श्रीदेवी पहले मिथुन चक्रवर्ती के प्यार में पागल थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तब दावा किया गया था कि श्रीदेवी ने चुपचाप मिथुन चक्रवर्ती से शादी भी कर ली थी हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी भी खुलासा नहीं किया। जब मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी ने सुसाइड करने की कोशिश की तब श्रीदेवी से उन्होंने अपनी राह अलग कर ली।
बोनी कपूर से की थी शादी
बाद में बोनी कपूर से श्रीदेवी ने शादी कर ली और दोनों के बीच काफी प्यार था। श्रीदेवी की दो बेटियां जानवी कपूर और खुशी कपूर है दोनों ने बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है। श्रीदेवी की अचानक मौत हो गई थी और कई लोगों ने बोनी कपूर पर इसका इल्जाम डाला था हालांकि आज तक श्रीदेवी के मौत का सच सामने नहीं आ पाया है।