Movie prime

Bollywood Song: 8 मिनट का 90 के दशक में बना कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल की आवाज में यह गाना 15 अगस्त पर मचाता है धमाल, देखें वीडियो 

 

Old Superhit Song: हिंदी संगीत को पसंद करने वाले लोगों द्वारा 15 अगस्त के अवसर पर हर वर्ष 1992 में आई बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म तहलका (Tahalka) का एक पुराना गाना (Old Hindi song) जमकर धमाल मचाता है। 15 अगस्त के अवसर पर इस गाना आपको हर शहर और हर गांव में बजता हुआ सुनाई दे जाएगा। जी हां हम बिल्कुल सही बोल रहे हैं.... जिस गाने की आज हम बात कर रहे हैं उसे कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल (Kumar Sanu and Anuradha Paudwal song) के साथ बबला मेहता ने अपनी आवाज दी थी और टाइटल रखा था ‘दिल दीवाने का डोला दिलदार के लिए'। 

यह हिंदी गाना (Hindi song) आज से 33 वर्ष पहले 1992 में रिलीज किया गया था। सुपरहिट गाने (Superhit Hindi song) को आज भी करोड़ों लोग पसंद करते हैं। यह गाना सबसे अधिक स्वतंत्रता दिवस (independence Day) और गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर बजता हुआ सुनाई देता है। कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल की खूबसूरत आवाज में इस गाने को हमेशा के लिए अमर बना दिया है। 

‘दिल दीवाने का डोला दिलदार के लिए'  गाने में धर्मेंद्र (Dharmendra) का दिखाई दिया था दमदार अंदाज

90 के दशक के सुपरहिट हिंदी गाने (90's Superhit Hindi Song) ‘दिल दीवाने का डोला दिलदार के लिए' में कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल (Kumar Sanu and Anuradha Paudwal song) की सुरीली आवाज के साथ दर्शकों को धर्मेंद्र का दमदार अंदाज देखने को मिला था। यह गाना मुख्य रूप से आदित्य पंचोली और बॉलीवुड अभिनेत्री एकता पर फिल्माया गया था। इस गाने में नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के साथ जावेद जाफरी को भी दिखाया गया है। पिछले 33 वर्षों से यह सुपरहिट गाना बॉलीवुड पर राज कर रहा है। 

तीन दशक का समय बीच जाने के बाद भी अनुराधा पौडवाल की खूबसूरत आवाज में यह गाना (Anuradha Paudwal song) लोगों के दिलों में बसा हुआ है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 575 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। देश भक्ति से ओत-प्रोत (देशभक्ति गाने) यह गाना आज भी खूब सुना जाता है। यूट्यूब पर इस गाने (Old superhit Hindi song) को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोग बार-बार देखते हैं।