Bollywood Old Song: 5 मिनट 36 सेकंड के लता मंगेशकर के इस गाने ने 80 के दशक में बटोरी थी खूब सुर्खियां, आज भी हिट लिस्ट में है शुमार, देखें वीडियो
Lata Mangeshkar Evergreen Song: लता मंगेशकर का 38 साल पुराना गाना (Old Hindi Song) इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस गाने पर आजकल सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो भी काफी बनाए जा रहे हैं। दरअसल हम जिस गाने की बात कर रहे हैं उसे आज से 38 वर्ष पहले 1987 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘दिल तुझको दिया' के लिए बनाया गया था। इस फिल्म के लिए बनाए गए सुपरहिट गाने (Superhit Old Hindi Song) ‘वादा ना तोड़' को हिंदी संगीत जगत की पार्श्व गायिका लता मंगेशकर की आवाज में स्वरबद्ध किया गया था। 80 के दशक में इस रोमांटिक सदाबहार गाने (80's Evergreen Hindi Song) ने धूम मचा दी थी।
80 के दशक में ही नहीं बल्कि यह सदाबहार गाना पिछले 38 सालों से बॉलीवुड (Bollywood Evergreen Song) पर राज कर रहा है। आज के दौर में भी इस गाने को सुनने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की आवाज में स्वरबद्ध इस सदाबहार गाने को रति अग्निहोत्री पर फिल्माया गया था। लता जी की जादुई आवाज के चलते इस गाने (Lata Mangeshkar hit song) का नशा आज भी लोगों पर चढ़ा हुआ है। 1987 में रिलीज होने के बाद इस बेहतरीन गाने में खूब सुर्खियां बटोरी थी।
इस दौर में भी बार-बार देखा जा रहा है ‘वादा ना तोड़' सदाबहार गाना
1987 में रिलीज हुई ‘वादा ना तोड़' रोमांटिक गाने में स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar song) की आवाज का हिंदी संगीत प्रेमियों पर ऐसा नशा, चढ़ा जो उतारने का नाम नहीं ले रहा है। 38 साल पुराने इस गाने को आज भी यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। वैसे तो बॉलीवुड में ऐसे कई रोमांटिक गाने हैं, जो दिल छू जाते हैं और हिंदी संगीत प्रेमियों द्वारा खूब पसंद भी किए जाते हैं। लेकिन 80 के दशक के ‘वादा ना तोड़' गाने का लोगों पर अलग ही क्रेज देखने को मिला था जो आज तक बरकरार है।
38 साल पुराना यह रोमांटिक गाना (Old Romantic Hindi song) आज भी उतना ही पसंद किया जाता है जितना उस दौर में किया गया था। आज भी ये गाना करोड़ों हिंदी संगीत प्रेमियों का फेवरेट बना हुआ है और उनके प्ले लिस्ट में प्रथम स्थान पर आता है। इस गाने को राजेश रोशन ने मधुर संगीत से सजाया था। इस गाने की खूबसूरत बोल भी राजेश रोशन ने ही लिखे थे।