Bollywood Old Song: 5 मिनट 5 सेकंड के मोहम्मद रफ़ी व आशा भोसले की आवाज में स्वरबद्ध 80 के दशक में बना यह नगमा आज भी बांध देता है समां, देखें वीडियो
Old Evergreen Hindi Song: 80 के दशक में मोहम्मद रफी साहब और आशा भोसले की जोड़ी में हिंदी संगीत जगत को कई सदाबहार गाने (Mohammad Rafi Evergreen Hindi Song) ऐसे दिए थे जो आज भी लोग भोला नहीं है। बॉलीवुड के मशहूर फनकार मोहम्मद रफी साहब और आशा भोसले की आवाज में स्वरबद्ध 1982 में रिलीज हुए ‘ये गोटेदार लहंगा' गाने (80's Hit Song) का जादू इतने साल पीछे जाने के बाद भी वैसे का वैसा बना हुआ है। 43 वर्ष पुराना यह सदाबहार नगमा (Evergreen Old Hindi Song) आज भी जब कहीं बजता है तो संमा बांध देता है।
इस बेहतरीन गाने को बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और खूबसूरत अभिनेत्री रीना रॉय पर फिल्माया गया था। 80 के दशक में रिलीज हुआ यह सुपरहिट गाना आज भी पुराना नहीं हुआ है।
राजेश खन्ना और रीना रॉय पर फिल्माया गया था यह सुपरहिट हिंदी गाना
राजेश खन्ना और रीना रॉय (Reena Roy) के दमदार अभिनय व मोहम्मद रफी साहब और आशा भोसले (Asha Bhosle hit song) की दिल को छू लेने वाली आवाज में बना यह गाना इस दौर में भी करोड़ो दिलों पर राज कर रहा है। मोहम्मद रफी (Mohammad Rafi hit song) के साथ आशा भोसले का यह गाना 80 के दशक में इतना फेमस हुआ कि जब भी यह नगमा (Old Song) रेडियो पर आता तो लोग इसे सुनने के लिए सड़कों पर रुक जाते थे। सदाबहार गाने में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और रीना रॉय के बेहतरीन अभिनय की लोग आज भी जमकर तारीफ करते हैं।
‘ये गोटेदार लहंगा' गाने Old Hindi (Song) में रीना रॉय ने अपनी बेहतरीन डांस से बिखेरा था जलवा
विश्व विख्यात मशहूर फनकार मोहम्मद रफी साहब और आशा भोंसले की आवाज में 1982 में रिलीज हुई ‘धर्म कांटा' फिल्म के सदाबहार गाने ‘ये गोटेदार लहंगा' (Yah Gotedar Lehenga) में रीना रॉय ने अपने बेहतरीन डांस से महफिल लूट ली थी। इस गाने में रीना रॉय (Reena Roy) की जबरदस्त डांस की आज भी महिलाओं द्वारा खूब कॉपी की जाती है। इतना ही नहीं विवाह शादी समारोह के अवसर पर महिलाएं 80 के दशक के इस सुपरहिट गाने (80's Superhit Hindi Song) पर खूब नाच गाना करती हैं। इस गाने को रिलीज हुई 43 वर्षों का समय हो गया है लेकिन लोकप्रियता के मामले में यह गाना (Old Hindi Song) आज भी पूरे देश में लाखों-करोड़ों दिलों पर राज कर रहा है। रफी साहब और आशा भोसले की सुरीली आवाज में बने इस गाने को लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी (Lakshmikant Pyarelal) ने सुकून देने वाले संगीत से सजाया था।
‘ये गोटेदार लहंगा' गाना (Superhit Old Song) 43 वर्षों से बना हुआ है लोगों की प्लेलिस्ट में फेवरेट
मोहम्मद रफी साहब और लता मंगेशकर (Mohammad Rafi and Lata Mangeshkar song) की सुरीली आवाज में गए गए और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी के मधुर संगीत से सजे इस गाने का डायरेक्शन सुल्तान अहमद द्वारा किया गया था। बता दें कि 1982 में बनी ‘धर्म कांटा' फिल्म में राजेश खन्ना, जितेंद्र, रीना रॉय और राजकुमार जैसे बड़े सितारों ने मुख्य किरदार निभाया था। इस फिल्म के सदाबहार गाने (Evergreen Old Hindi Song) ‘ये गोटेदार लहंगा' को 43 वर्षों का समय बीत जाने के बाद भी लोगों की प्लेलिस्ट में फेवरेट बना हुआ है। चार दशक बाद भी यह गाना पुराना नहीं हुआ है।